उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में पर्यटक ने टैक्सी चालक पर किया हमला, जमकर हुआ हंगामा - Mussoorie Latest News

मसूरी में पर्यटकों ने टैक्सी चालक पर पेचकस से हमला कर दिया. जिसमें वह घायल हो गया. इस घटना के बाद मौके पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस ने फिलहाल पेचकस से हमला करने वाले पर्यटक को हिरासत में ले लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Tourist attacked taxi driver with screwdriver in Mussoorie
मसूरी में पर्यटक ने टैक्सी चालक पर किया पेचकस से हमला

By

Published : Jul 16, 2022, 9:49 PM IST

मसूरी: गांधी चौक पर पर्यटकों और टैक्सी चालकों के बीच गाड़ी को ओवरटेक करने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें पर्यटकों ने टैक्सी चालक विजय पडियार पर पेचकस से हमला कर दिया. इस हमले में टैक्सी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. टैक्सी चालक के कंधे और मुंह पर जख्म हो गए हैं. घायल टैक्सी चालक को उपचार के लिए मसूरी उप जिला चिकित्सालय लाया गया.

बताया जा रहा है कि मसूरी गांधी चौक टैक्सी स्टैंड के पास एक कार में सवार तीन युवक और एक महिला गाड़ी को ओवरटेक करने पर एक कार को टक्कर मार कर भाग रहे थे. जिस पर लोगों के शोर मचाने पर टैक्सी चालक विजय ने उन्हें रोका. जिसके बाद पर्यटकों ने टैक्सी चालक पर पेचकस से हमला कर दिया गया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. टैक्सी चालक विजय को प्राइवेट कार के जरिये मसूरी उप जिला चिकित्सालय लाया गया.

पर्यटक ने टैक्सी चालक पर किया हमला.

पढे़ं-एक साथ बदले गए देहरादून DM और SSP, सोनिका होंगी नई जिलाधिकारी, दलीप कुंवर नए कप्तान

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पर्यटकों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. मसूरी कोतवाल ने बताया हरिद्वार ज्वालापुर निवासी अभिराज पुत्र अजय राज चौधरी ने टैक्सी चालक विजय पर उनकी कार को रोकने पर पेचकस से हमला किया. जिसकी जिसकी जांच चल रही है. उन्होंने बताया दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है. जिसकी जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details