उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

योग फेस्टिवल से जुड़ेंगे ज्योतिष विशेषज्ञ, फूट मसाज काउंटर भी होंगे - Garhwal Mandal Development Corporation

पर्यटन सचिव ने जीएमवीएन के अधिकारियों को औली विंटर गेम्स में विद्युत, जलापूर्ति, चिकित्सा, सुरक्षा व्यवस्था, गेम्स के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले उपकरण, जोशीमठ औली पैदल मार्ग, रोपवे, चेयरलिफ्ट एवं स्कीलिफ्ट की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

dehradun
पर्यटन सचिव की बैठक

By

Published : Jan 14, 2021, 4:50 PM IST

देहरादून: औली में प्रस्तावित विंटर गेम्स एवं ऋषिकेश अन्तर्राष्ट्रीय योग फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर सचिवालय में पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने गढ़वाल मण्डल विकास निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक के दौरान पर्यटन सचिव ने जीएमवीएन के अधिकारियों को औली विंटर गेम्स में विद्युत, जलापूर्ति, चिकित्सा, सुरक्षा व्यवस्था, गेम्स के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले उपकरण, जोशीमठ औली पैदल मार्ग, रोपवे, चेयरलिफ्ट एवं स्कीलिफ्ट की उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.

वहीं, ऋषिकेश में आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग फेस्टिवल की तैयारियों को लेकर पर्यटन सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने योग फेस्टिवल में आने वाले लोगों के लिए कोविड दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए उचित व्यवस्था करने को कहा. उन्होंने ज्योतिष विशेषज्ञों और फूट मसाज काउन्टरों को भी योग फेस्टिवल में जोड़ने को कहा.

ये भी पढ़ें:माघ मरोज का त्योहार शुरू, लजीज पकवानों के साथ मेहमान नवाजी की है विशेष परंपरा

यही नहीं, औली में सभी कार्य सुचारू रूप से चलते रहें, इसके लिए डेस्टिनेशन डेवलपमेंट कमेटी बनाने को कहा. जिसमें स्थानीय, नगरपालिका, होटल एसोसिएशन के सदस्यों को शामिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि पूरे देश से स्कीइंग की ट्रेनिंग करने के लिए प्रशिक्षु आते हैं. उनके लिए स्कीइंग स्कूल बनाया जाए. साथ ही पर्यटन सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि औली में स्की लिफ्ट, चेयरलिफ्ट के सुधार कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किये जाएं.

बैठक के दौरान जीएमवीएन के महाप्रबंधक आशीष चौहान ने बताया कि पोमा स्की लिफ्ट के सुधार कार्य का प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है. द्वितीय चरण में प्रस्तावित चेयर लिफ्ट में सुधार का कार्य कोविड-19 महामारी के कारण पूर्ण नहीं हो पाया है, जिस पर कार्य अभी प्रगति पर है. साथ ही बताया कि आर्टिफिशियल स्नो मेकिंग सिस्टम हेतु पंप हाउस में संयोजित आर्टिफिशियल स्नो मेकिंग ऑपरेटर सिस्टम, संयोजित पम्प, डायलाॅग केबल, कंप्रेशर, एअर सप्लाई सिस्टम, मोबाइल एवं स्टेटिक गन तथा संयोजित जलापूर्ति लाइन की रिपेयरिंग का कार्य पूर्व में ही पूर्ण किया जा चुका है. पर्यटन सचिव ने निर्देश दिये कि सभी पम्प हाउस के कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किये जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details