देहरादून: उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सभागार में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की समीक्षा के दौरान एक बार फिर विभागीय अधिकारियों की ढिलाई सामने आई है. इस दौरान पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों से फीडबैक लिया और उन्हें फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई.
गौर हो कि पिछले विधानसभा सत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना को लेकर सदन में कुछ सवाल खड़े हुए थे. इन सवालों का उस वक्त माकूल जवाब नहीं मिल पाया था. यही नहीं सत्ता पक्ष के विकासनगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने भी सदन में सवाल उठाए थे. बता दें कि विधानसभा सत्र के दौरान इस योजना के इम्प्लीमेंट को लेकर जब पर्यटन मंत्री पर्यटन विकास परिषद के सभागार में समीक्षा कर रहे थे, तो उस दौरान सतपाल महाराज ने अधिकारियों से योजना का अपडेट लिया. उन्हें संतोषजनक जवाब न मिलने पर पर्यटन मंत्री ने न सिर्फ अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए, बल्कि सदन के अंदर इस योजना को लेकर उठे सवाल का भी जिक्र किया.