उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गढ़वाली धारावाहिक 'भागीरथ प्रयास' का प्रोमो रिलीज, यहां होगा प्रसारण - डीडी उत्तराखंड पर प्रसारित होगा गढ़वाली धारावाहिक

गढ़वाली धारावाहिक भागीरथ प्रयास पहाड़ की प्रमुख समस्या पलायन पर बनाया गया है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इसका प्रोमो रिलीज किया.

Tourism Minister Satpal Maharaj
सतपाल महाराज.

By

Published : Jan 30, 2021, 4:41 PM IST

देहरादून:सूबे के पर्यटन और संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को गढ़वाली धारावाहिक 'भागीरथ प्रयास' का प्रोमो रिलीज किया. धारावाहिक के 13 एपीसोड बनाए गए हैं. ये धारावाहिक 31 जनवरी से हर रविवार को डीडी उत्तराखंड पर रात को आठ बजे दिखाया जाएगा.

इस दौरान पर्यटन मंत्री महाराज ने 'भागीरथ प्रयास' धारावाहिक के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों को बधाई दी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस धारावाहिक में पहाड़ की प्रमुख समस्या पलायन का जिस खूबसूरती से फिलमांकन किया गया है, वह निश्चित रूप से युवाओं को फिर से अपनी जन्मभूमि से जुड़ने को प्रोत्साहित करेगा.

पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा कि नैन सिंह रावत, रामी-बौराणी, कर्णावती और तीलू-रौतेली जैसे तमाम लोगों पर भी फिल्म और धारावाहिक बनने चाहिए. वे स्थानीय विषयों पर बनने वाले धारावाहिकों को भी सब्सिडी देने का प्रयास करेंगे.

बता दें कि गढ़वाली धारावाहिक 'भागीरथ प्रयास' मूल रूप से पहाड़ से पलायन रोकने की पटकथा पर आधारित है. जिसकी कहानी दो दोस्त गंगा व भागीरथ के बीच की है. भागीरथ अपने सेवा निवृत्त अधिकारी दोस्त गंगा से मिलने दिल्ली जाता है. वहां उसकी हालत देखकर गांव चलने के लिए प्रेरित करता है.

गंगा दोस्त की बात मान कर अपने गांव वापस आ जाता है. गांव आकर वहां के विकास के बारे में सोचता है. तभी उनकी पोती आराध्या भी गांव आ जाती है और वहां अपने दोस्त सूरज को देखकर चौंक जाती है. दोनों पढ़े-लिखे नौजवान अपने गांव व क्षेत्र का विकास करने का बीड़ा उठाते हैं और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लागू करने का प्रयास करते हैं. स्वरोजगार योजनाओं पर काम करने के लिए नौजवानों को प्रेरित करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details