देहरादून: उत्तराखंड सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई-नई योजनाएं चला रही है ताकि बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर सकें. पर्यटन का बढ़ता दायरा उत्तराखंड के विकास के लिये मील पर पत्थर साबित हो सकता है. होम स्टे योजना के बाद सरकार अब डॉर्क टूरिज्म की योजना पर काम करने की सोच रही है. ईटीवी भारत से साथ खास बातचीत में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कई योजनाओं को बारे में विस्तार से बताया.
पढ़ें- उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश-ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी की संभावना
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि पर्यटन विभाग विदेश की तर्ज पर उत्तराखंड में भी डॉर्क टूरिज्म को लेकर अपनी कार्य योजना तैयार कर रहा है, ताकि यहां ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आ सकें.
क्या है डॉर्क टूरिज्म
डॉर्क टूरिज्म के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि अमेरिका में 9/11 के आतंकी हमले में ट्विन्स टावर ध्वस्त हो गया था, लेकिन आज वहां ग्राउंड जीरो नाम से एक पर्यटक स्थल है, जहां इस पूरी घटना का याद किया जाता है.