देहरादून:उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बीते दिन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की. इस दौरान महाराज ने उत्तराखंड स्थित लाखामंडल को टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित करने की मांग की है.साथ हीउन्होंने अजय भट्ट से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation) डीआरडीओ द्वारा एक 'हेलमेट जैसा मास्क' विकसित करने अनुरोध किया. जिसके इस्तेमाल पर्यटक हवाई यात्रा के दौरान कोविड संक्रमण से सुरक्षित रह सकें.
शनिवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अजय भट्ट से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भट्ट से डीआरडीओ (DRDO) को एक ऐसा हेलमेट ईजाद करने की सलाह दी है, जो कोरोना संक्रमण के दौरान यात्रियों को स्वच्छ ऑक्जीवन हवा दे सके. जिससे यात्रियों की यात्रा सुरक्षित हो. ऐसे में इसके लिए डीआरडीओ को इस पर शोध करने की जरूरत है. महाराज ने कहा कि उन्हें यकीन है कि रक्षा मंत्रालय ऐसा करने में सक्षम है.