उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाराज ने केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री से की मुलाकात, बोले- महाभारत टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित होगा लाखामंडल - डीआरडीओ को हेलमेट जैसा मास्क विकसित करने का अनुरोध

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की.

Satpal Maharaj and Ajay Bhatt
सतपाल महाराज और अजय भट्ट

By

Published : Aug 8, 2021, 10:24 AM IST

Updated : Aug 8, 2021, 10:40 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बीते दिन रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात की. इस दौरान महाराज ने उत्तराखंड स्थित लाखामंडल को टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित करने की मांग की है.साथ हीउन्होंने अजय भट्ट से रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defence Research and Development Organisation) डीआरडीओ द्वारा एक 'हेलमेट जैसा मास्क' विकसित करने अनुरोध किया. जिसके इस्तेमाल पर्यटक हवाई यात्रा के दौरान कोविड संक्रमण से सुरक्षित रह सकें.

महाराज ने केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री से की मुलाकात.

शनिवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अजय भट्ट से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भट्ट से डीआरडीओ (DRDO) को एक ऐसा हेलमेट ईजाद करने की सलाह दी है, जो कोरोना संक्रमण के दौरान यात्रियों को स्वच्छ ऑक्जीवन हवा दे सके. जिससे यात्रियों की यात्रा सुरक्षित हो. ऐसे में इसके लिए डीआरडीओ को इस पर शोध करने की जरूरत है. महाराज ने कहा कि उन्हें यकीन है कि रक्षा मंत्रालय ऐसा करने में सक्षम है.

इसके अलावा पर्यटन मंत्री ने उत्तराखंड स्थित लाखामंडल को टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि महाभारत काल में कौरवों ने अपने चचेरे भाई पांडवों को जिंदा जलाने के लिए एक लक्षागृह बनाया था, लेकिन भगवान कृष्ण की सहायता से वह बाल-बाल बच गए. ऐसे में इस पौराणिक स्थान को पर्यटकों के लिए महाभारत सर्किट के रूप में विकसित किया जाए. जिसके लिए उन्होंने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से अनुरोध किया है.

पढ़ें:छात्र-छात्राओं को जल्द मिलेंगी निशुल्क किताबें, बच्चों के खातों में भेजे जा रहे रुपए

वहीं, महाराज ने अजय भट्ट से लखनऊ और दिल्ली के संग्रहालयों में रखे प्राचीन ग्रंथों और अन्य ऐतिहासिक संपत्तियों को फिर से उत्तराखंड वापस लाने का अनुरोध किया है.

Last Updated : Aug 8, 2021, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details