देहरादून:वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से चारधाम यात्रा की शुरूआत नहीं हो सकी है. इसे शुरू करने को लेकर असमंजस की स्थिति अभी भी बरकरार है. जहां एक ओर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि अभी चारधाम यात्रा से संबंधित तैयारियां पूरी नहीं हो पाई हैं. वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार की ओर से सभी व्यवस्थाएं पूरी होने का दम भर रहे हैं. हालांकि चारधाम यात्रा के संबंध में अभी तक कोई SOP जारी नहीं की गई है.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि कहा कि चारधाम यात्रा के सिलसिले में कई बार अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की गई हैं. बैठक के दौरान अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए गए कि अपने स्तर से बैठकें कर सभी तैयारियां पूरी कर लें, क्योंकि चारधाम यात्रा अभी हो या फिर 10 दिन बाद हो, यात्रा के लिए व्यवस्थाएं तो करनी ही हैं. इसके लिए अधिकारियों को ही चारधाम यात्रा से संबंधित SOP बनानी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री से मिले CM तीरथ, एम्स में 'निशंक' का जाना हालचाल