उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सतपाल महाराज ने पर्यटकों को दिया न्यौता, कहा- उत्तराखंड में मनाएं क्रिसमस

25 दिसबंर को होने वाले क्रिसमस को लेकर उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटकों से उत्तराखंड आने का न्यौता दिया.

सतपाल महाराज
सतपाल महाराज ने पर्यटकों का किया आह्वान

By

Published : Dec 22, 2020, 11:28 AM IST

Updated : Dec 22, 2020, 11:58 AM IST

देहरादून: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने क्रिसमस के मौके पर पर्यटकों से उत्तराखंड आने का आह्वान किया है. मंत्री ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार करीब आ रहा है. क्रिसमस मनाने के लिए उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों का हम स्वागत करते हैं. साथ ही उनसे हमारा यह भी अनुरोध है कि वह कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार के उचित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए छुट्टियों का आनंद लें.

सतपाल महाराज ने कहा कि भारत में सभी जगह क्रिसमस को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल की तरह इस बार भी उत्तराखंड के होटल और पर्यटन स्थल सैलानियों के स्वागत में तैयार है. वहीं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड में अनेक जगहों पर बर्फबारी होती है, जो क्रिसमस के आनंद को दोगुना कर देता है. उन्होंने कहा कि हम उन पर्यटकों की अच्छी क्वेरी को देखकर खुश हैं, जो आने वाले सप्ताह में विशेष रूप से क्रिसमस के त्योहार को मनाने के लिए यहां आने की योजना बना रहे हैं. हमें विश्वास है कि उचित दिशा-निर्देशों के साथ लोग पिछले वर्षों की तरह इस बार भी अपनी छुट्टियों का आनंद लेंगे.

ये भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस

उत्तराखंड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सहानी ने कहा कि दिल्ली, चंडीगढ़ और आसपास क्षेत्र के लोगों से अच्छी बुकिंग प्राप्त कर रहे हैं. पिछले साल की तरह इस बार भी विभिन्न होटल क्रिसमस त्योहार मनाने के लिए थीम पार्टी और केक मिश्रण समारोह का आयोजन कर रहे हैं. कोविड ने इस साल परिदृश्य को बदल दिया है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि पर्यटकों के साथ-साथ सभी होटल भी दिशानिर्देशों का ठीक से पालन करें.

Last Updated : Dec 22, 2020, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details