देहरादून: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने क्रिसमस के मौके पर पर्यटकों से उत्तराखंड आने का आह्वान किया है. मंत्री ने कहा कि क्रिसमस का त्योहार करीब आ रहा है. क्रिसमस मनाने के लिए उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों का हम स्वागत करते हैं. साथ ही उनसे हमारा यह भी अनुरोध है कि वह कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार के उचित दिशानिर्देशों का पालन करते हुए छुट्टियों का आनंद लें.
सतपाल महाराज ने कहा कि भारत में सभी जगह क्रिसमस को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. हर साल की तरह इस बार भी उत्तराखंड के होटल और पर्यटन स्थल सैलानियों के स्वागत में तैयार है. वहीं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखंड में अनेक जगहों पर बर्फबारी होती है, जो क्रिसमस के आनंद को दोगुना कर देता है. उन्होंने कहा कि हम उन पर्यटकों की अच्छी क्वेरी को देखकर खुश हैं, जो आने वाले सप्ताह में विशेष रूप से क्रिसमस के त्योहार को मनाने के लिए यहां आने की योजना बना रहे हैं. हमें विश्वास है कि उचित दिशा-निर्देशों के साथ लोग पिछले वर्षों की तरह इस बार भी अपनी छुट्टियों का आनंद लेंगे.