देहरादून: अपनी प्राकृतिक सुंदरता और चारों धामों के लिए विश्व प्रसिद्ध देवभूमि उत्तराखंड में यूं तो कई प्रसिद्ध पर्यटक स्थल हैं. लेकिन मुख्य रूप से चारधाम को लेकर श्रद्धालुओं में एक विशेष आस्था है.
नैनीताल, मसूरी, लैंसडाउन हरिद्वार और ऋषिकेश में कुछ ऐसे पर्यटक स्थल हैं, जहां हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी पहुंचते हैं. यदि आप भी उत्तराखंड घूमने की सोच रहे हैं तो उससे पहले कुछ जरूरी विषयों के बारें में जान लें. ईटीवी भारत ने आपके लिए एक कुछ पर्यटन स्थल की सूची बनाई है, जहां आप नैसर्गिक सुंदरता का आनंद ले सकेंगे.
पर्यटन विभाग ने चिन्हित किए 9 ऑफबीट पर्यटक स्थल
उत्तराखंड पर्यटन विभाग की ओर से प्रदेश में कुल 9 ऑफबीट पर्यटक स्थल यानी टूरिस्ट डेस्टिनेशन चिन्हित किए गए हैं जहां जानकारी के अभाव में कम पर्यटक ही पहुंच पाते हैं. इसमें नौकुचियाताल, काकड़ीघाट, शीतलाखेत, कौसानी, चौकोड़ी, पाताल भुवनेश्वर, लोहाघाट श्यामलाताल और टनकपुर का नाम शामिल है.
इन सभी 9 ऑफबीट पर्यटक स्थलों की अपनी अलग ही खासियत और खूबसूरती है. नौकुचियाताल खूबसूरत झील के लीए जाना जाता है.
9 कोने वाला नौकुचियाताल है खास
यह ताल (Lake) नैनीताल से महज 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस ताल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसके 9 कोने हैं, जिस कारण ही इस झील का नाम नौकुचियाताल है. अगर आप नौकुचियाताल का दीदार करना चाहते हैं तो आप दिल्ली से रामनगर तक फ्लाइट से पहुंच सकते हैं. आगे की यात्रा बस, टैक्सी से की जा सकती है.
विश्व विख्यात नीम करौली बाबा का आश्रम भवाली से 7 किमी दूर स्थित है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी. बाबा नीम करौली के आश्रम में पहुंचकर आपको आध्यात्मिक शांति का भी एहसास होगा. दिल्ली से बस या टैक्सी लेकर हल्द्वानी के रास्ते यहां पहुंचा जा सकता है.
शीतलाखंड का कटारमल सूर्य मंदिर आकर्षण का केंद्र
शीतलाखेत उत्तराखंड के रानीखेत नामक पहाड़ी हिल का नाम तो आपने जरूर सुना होगा. हो सकता है कि आप कभी अपने परिवार के साथ रानीखेत आए भी हों, लेकिन अगली बार यदि आप रानीखेत आएं तो शीतलाखेत जरूर आएं.
ये रानीखेत से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां से लगभग 18 किलोमीटर की दूरी पर कटारमल सूर्य मंदिर भी मौजूद है, जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है.
नंदा देवी के लिए लोकप्रिय कौसानी
उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के एक छोटे से पहाड़ी शहर का नाम कौसानी है. हालांकि यह एक छोटा सा पहाड़ी शहर है, इसकी सबसे बड़ी खासियत है यहां कि बर्फ से ढकी नंदा देवी इसके अलावा त्रिशूल पर्वत की खूबसूरती भी आपका मन मोह लेगी.
इसके अलावा यही वह स्थान है जहां प्रसिद्ध लेखक सुमित्रानंदन पंत का आवास भी है. इसके साथ ही यहां बैजनाथ मंदिर भी मौजूद हैं. कौसानी पहुंचने के लिए भी आपको दिल्ली से बस या टैक्सी का सहारा लेना पड़ेगा. इसके अलावा आप ट्रेन से काठगोदाम तक का सफर तय कर यहां से बस या टैक्सी की मदद से कौसानी पहुंच सकते हैं.