देहरादून: उत्तराखंड चारधाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक 22,000 से अधिक श्रद्धालु चार धाम के दर्शन कर चुके हैं. मॉनसून सीजन के चलते यात्रियों को तमाम परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. जिससे यात्रियों की संख्या में कमी आई हैं. जिसे देखते हुए अब पर्यटन महकमा चारधाम आने वाले यात्रियों की कैरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने पर जोर दे रहा है. ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर पुण्य कमा सके. इसके साथ ही महाकुम्भ के मद्देनजर भी कैरिंग कैपेसिटी को बढ़ाया जाएगा, ताकि मेले में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सकें.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि परंपराओं के अनुरूप चारधाम के कपाट खोले जा चुके हैं. जिसमें करीब 22 हजार से अधिक यात्री अभी तक दर्शन कर चुके हैं. हालांकि, मॉनसून सीजन में तमाम दिक्कतें जरूर हुई हैं. उन दिक्कतों का तत्काल समाधान भी किया जा रहा है. ऐसे में आने वाले समय में कुम्भ और चारधाम यात्रा को देखते हुए कैरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं, ताकि चारधाम में अधिक यात्री दर्शन करने पहुंच सकें.