उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा: कैरिंग कैपेसिटी बढ़ाने की कवायद में जुटा पर्यटन विभाग, कुंभ पर फोकस - emphasis on increasing carrying capacity in Chardham Yatra

चारधान यात्रा में हो रही तमाम दिक्कतों और यात्रियों की संख्या में आई कमी को देखते हुए पर्यटन विभाग कैरिंग कैपेसिटी बढ़ाने पर जोर दे रहा. इसके साथ ही कुम्भ मेले पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

Tourism department
कैरिंग कैपेसिटी बढ़ाने पर जोर दे रहा पर्यटन विभाग

By

Published : Sep 6, 2020, 2:54 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 3:36 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम के कपाट खुलने के बाद से अभी तक 22,000 से अधिक श्रद्धालु चार धाम के दर्शन कर चुके हैं. मॉनसून सीजन के चलते यात्रियों को तमाम परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. जिससे यात्रियों की संख्या में कमी आई हैं. जिसे देखते हुए अब पर्यटन महकमा चारधाम आने वाले यात्रियों की कैरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने पर जोर दे रहा है. ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर पुण्य कमा सके. इसके साथ ही महाकुम्भ के मद्देनजर भी कैरिंग कैपेसिटी को बढ़ाया जाएगा, ताकि मेले में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हो सकें.

कैरिंग कैपेसिटी बढ़ाने की कवायद में जुटा पर्यटन विभाग.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि परंपराओं के अनुरूप चारधाम के कपाट खोले जा चुके हैं. जिसमें करीब 22 हजार से अधिक यात्री अभी तक दर्शन कर चुके हैं. हालांकि, मॉनसून सीजन में तमाम दिक्कतें जरूर हुई हैं. उन दिक्कतों का तत्काल समाधान भी किया जा रहा है. ऐसे में आने वाले समय में कुम्भ और चारधाम यात्रा को देखते हुए कैरिंग कैपेसिटी को बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं, ताकि चारधाम में अधिक यात्री दर्शन करने पहुंच सकें.

पढ़ें- हल्द्वानी: लालकुआं से युवती का अपहरण, परिजनों ने किया हंगामा

साथ ही उन्होंने बताया कि लोकल उत्पाद को बढ़ाने के लिए लोकल उत्पाद के लड्डू प्रसाद के रूप में दिए जा रहे हैं. यही नहीं जो प्रसाद मंदिर से दिया जा रहा उसकी पैकिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि वो लंबे समय तक खराब न हो और संक्रमित होने से भी बचा रहे.

पढ़ें:बेरोजगारों के समर्थन में उतरे हरीश रावत, घंटी बजाकर जताया विरोध

लोकल उत्पाद को भी प्रसाद के रूप में डेवलप किया जा रहा है, जिससे यात्री काफी खुश हैं. उन्हें लोकल उत्पाद, प्रसाद के रूप में खाने को मिल रहे हैं. यही नहीं, प्रसाद को तैयार करने और वितरण के लिए स्थानीय लोगों को एनजीओ से जोड़ा जा रहा है.

Last Updated : Sep 6, 2020, 3:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details