उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकार ने खोज निकाली अश्वमेध स्थली, सैलानियों के लिए 'यमुना वैली सर्किट' के तहत होगा विकसित

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने देहरादून के विकासनगर में एक ऐतिहासिक स्थल की खोज की है. पर्यटन महकमा इस जगत ग्राम अश्वमेध स्थल पर 'यमुना वैली सर्किट' का निर्माण करने जा रहा है.

dehradun news
अश्वमेध स्थल अब बनेगा यमुना वैली सर्किट.

By

Published : Jul 14, 2020, 2:32 PM IST

Updated : Jul 14, 2020, 4:00 PM IST

देहरादून: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से खोजा गया जगत ग्राम अश्वमेध स्थल पर 'यमुना वैली सर्किट' का निर्माण किया जाएगा. देहरादून के विकासनगर में स्थित इस स्थल का निर्माण पर्यटन महकमा कराएगा. इसके साथ ही इस विरासत स्थल की ओर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए साईनेज बोर्ड और विभिन्न माध्यमों से इस स्थल का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा. जिससे अन्य पर्यटक स्थलों की तरह सैलानी अश्वमेध स्थल का भी रुख कर सके.

सैलानियों के लिए 'यमुना वैली सर्किट' के तहत होगा विकसित.

गौर हो कि साल 1952 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने जगत ग्राम नामक इस विरासत स्थल की खोज की थी. माना जाता है कि प्राचीन काल में इस जगह पर अश्वमेध यज्ञ का आयोजन होता था. यही नहीं अश्वमेध स्थल में आज भी तीन अग्निकुंड मौजूद हैं, जो इस बात का साक्ष्य हैं कि वहां प्राचीन काल में यज्ञ होते थे. फिलहाल ऐतिहासिक महत्व की यह धरोहर पर्यटकों के लिए एक अज्ञात गंतव्य ही है. ऐसे में राज्य सरकार के प्रयासों से खोजा हुआ यह ऐतिहासिक स्थल पर्यटकों के लिए एक नए गंतव्य के रूप में विकसित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:एलएसी से पीछे हटने को लेकर कोर कमांडर स्तर पर आज होगी बात

इस दौरान पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि विकासनगर स्थित जगत ग्राम अश्वमेध स्थल एक ऐतिहासिक स्थल है. जिसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने खोजा है. जिसे अब डेवलप और इस स्थल तक मार्ग निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. यही नहीं, इस क्षेत्र के आसपास के अन्य ऐतिहासिक स्थलों जैसे कालसी, शिलालेख आदि को सम्मिलित करते हुए 'यमुना वैली सर्किट' का निर्माण किया जाएगा. ताकि पर्यटकों के लिए यह ऐतिहासिक स्थल भी आकर्षण का केंद्र बन सके.

Last Updated : Jul 14, 2020, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details