उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्राः पर्यटन विभाग ने मॉनसून को लेकर तीर्थ यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी - चारधाम यात्रा ताजा समाचार

चारधाम यात्रा के लिए अब तक 24 लाख तीर्थ यात्री उत्तराखंड आ चुके हैं. तकरीबन 32 लाख यात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. लेकिन अब पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है. पर्यटन विभाग के मुताबिक, मॉनसून सीजन को लेकर विभाग ने तीर्थ यात्रियों से मौसम की जानकारी लेकर यात्रा पर जाने की सलाह दी है.

tourism department issued advisory
पर्यटन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

By

Published : Jun 23, 2022, 2:31 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में चारधाम यात्रा पीक पर है. अब तक 32 लाख से ज्यादा यात्री चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. इसमें से तकरीबन 24 लाख के करीब यात्री चारधाम यात्रा कर चुके हैं. लेकिन आगामी मॉनसून सीजन की चुनौतियों को देखते हुए पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा सीजन में अब तक चारों धामों में से यमुनोत्री धाम में तीन लाख से ज्यादा, गंगोत्री धाम में चार लाख से ज्यादा, केदारनाथ धाम में सात लाख से ज्यादा और बदरीनाथ धाम में 8 लाख से ज्यादा यात्री दर्शन के लिए आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि 95 हजार हेमकुंड साहिब के यात्रियों को भी जोड़ दिया जाए तो अब तक 23 लाख 80 हजार 448 यात्री उत्तराखंड में यात्रा सीजन के दौरान पहुंच चुके हैं.

यात्रियों को पर्यटन विभाग की सलाह

कंट्रोल रूम से यात्रा पर पैनी नजर: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि पर्यटन विकास परिषद परिसर में बने चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया है. जहां पर हमने पाया कि चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों की संख्या में थोड़ा कमी जरूर आई है. लेकिन फिर भी श्रद्धालुओं की भीड़ धामों में उमड़ रही है. चारधाम यात्रा कंट्रोल रूम का प्रभार संभाल रहे पर्यटन विभाग के अधिकारी केके जोशी के मुताबिक, अभी भी हर दिन 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, लेकिन उसके बावजूद भी यात्रियों के जोश में कमी देखने को नहीं मिल रही है.
ये भी पढ़ेंः Chardham Yatra: श्रद्धालुओं की संख्या 23 लाख के पार, अब तक 191 यात्रियों की मौत

मॉनसून के लिए एडवाइजरीःचारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आने वाला समय थोड़ा चुनौती भरा हो सकता है. क्योंकि प्री-मॉनसून उत्तराखंड में दस्तक दे चुका है. ऐसे में पर्यटन विभाग द्वारा लगातार यात्रियों को एडवाइजरी जारी की जा रही है. कंट्रोल रूम का प्रभार संभाल रहे अधिकारी केके जोशी का कहना है कि वह लगातार यात्रियों को सुझाव दे रहे हैं कि वह मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा पर आगे बढ़ें. इसके अलावा सभी यात्रियों से यह अनुरोध किया जा रहा है कि वह अपने साथ गर्म कपड़े लेकर चलें. क्योंकि पहाड़ पर किसी भी वक्त मौसम करवट ले सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details