उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय योगा फेस्टिवल की तैयारी में जुटा विभाग, पर्यटन मंत्री ने दिये निर्देश - ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योगा फेस्टिवल

अंतरराष्ट्रीय योगा फेस्टिवल में अधिक से अधिक संख्या में योगाचार्यों को आमंत्रित किया जायगा.

अंतरराष्ट्रीय योगा फेस्टिवल
अंतरराष्ट्रीय योगा फेस्टिवल

By

Published : Feb 1, 2021, 10:05 PM IST

देहरादून: हर साल की तरह इस साल भी ऋषिकेश में 1 मार्च से 7 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय योगा फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है. जिसको लेकर सोमवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक आशीष चौहान के साथ समीक्षा बैठक की.

बैठक के दौरान पर्यटन मंत्री महाराज ने जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक आशीष चौहान को निर्देशित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय योगा फेस्टिवल में अधिक से अधिक संख्या में योगाचार्यों को आमंत्रित किया जाये. जिससे फेस्टिवल में उपस्थित लोगों को योग व आसन संबंधी जानकारी मिल सकें.

पढ़ें-फरवरी में होगा दो दिवसीय टिहरी झील महोत्सव-2021 का आयोजन

पर्यटन मंत्री महाराज ने निर्देश दिये कि अंतरराष्ट्रीय योगा फेस्टिवल में ज्योतिष का भी सेशन रखा जाये. फेस्टिवल में फुट मसाज का भी स्टॉल होना चाहिए, ताकि भविष्य में केदारनाथ और द्रोणागिरि आदि जैसे धार्मिक स्थानों में फुट मसाज की व्यवस्था की जाये. साथ ही अंतरराष्ट्रीय योगा फेस्टिवल में उत्तराखंड के उत्पादों को इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में प्रचार-प्रसारित करने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन होना चाहिए.

अंतरराष्ट्रीय योगा फेस्टिवल का प्रचार-प्रसार इंटरनेट के माध्यम से अधिक से अधिक करते हुए फेस्टिवल में लाइव स्टीमिंग, वेबीनार, वर्कशॉप आदि कराये जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की भांति धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध कलाकारों को आमंत्रित किया जाये.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details