उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सैलानियों को आकर्षित करने में जुटा पर्यटन विभाग, श्रद्धालुओं से अन्य मंदिरों के दर्शन करने की अपील - Uttarakhand Tourism Department

पर्यटन विभाग उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ाने की पुरजोर कोशिश में जुटा हुआ है. वहीं पर्यटन विभाग श्रद्धालुओं से प्रदेश में मौजूद अन्य प्राचीन मंदिरों को भी देखने की अपील कर रहा है.

Uttarakhand
पर्यटन विभाग उत्तराखंड

By

Published : Oct 7, 2021, 10:12 AM IST

Updated : Oct 7, 2021, 11:11 AM IST

देहरादून:आज (7 अक्टूबर) से नवरात्र शुरू हो गई हैं. ऐसे में नवरात्र में उत्तराखंड के चारों धामों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा सकती है. ऐसे में पर्यटन विभाग श्रद्धालुओं को प्रदेश में मौजूद अन्य प्राचीन मंदिरों को भी देखने की अपील कर रहा है. राज्य में वर्तमान समय में शक्ति, भगवती, शैव, वैष्णों और नवग्रह सर्किट बनाए गए हैं. जो श्रद्धालु चारधाम के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, वह श्रद्धालु प्रदेश में मौजूद देवी-देवताओं के प्राचीन मंदिरों के दर्शन कर सकते हैं.

दरअसल, 18 सितंबर से चारधाम की यात्रा शुरू हो गई है, जिसके बाद से ही चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में धीरे-धीरे इजाफा देखा जा रहा है. वहीं, नवरात्र में श्रद्धालुओं की संख्या काफी होने की उम्मीद भी है. लिहाजा सरकार इस ओर भी ध्यान दे रही है. ताकि श्रद्धालु पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए सर्किटों के भी दर्शन करें. जिससे चारधाम यात्रा के साथ-साथ श्रद्धालु अन्य देवी स्थलों की ओर भी आकर्षित होंगे.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज

पढ़ें-अब भक्त कर सकेंगे बाबा केदार के स्वयंभू लिंग दर्शन, गर्भगृह में जाने की मिली अनुमति

वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि सरकार चाहती है कि लोग चारधाम के साथ ही अन्य तीर्थ स्थलों का भी दर्शन करें. जिसमें खरसाली, मुखवा, उखीमठ, पांडुकेश्वर के साथ ही तमाम सर्किट बनाए गए हैं. जिसके दर्शन भी श्रद्धालु कर सकते हैं.

Last Updated : Oct 7, 2021, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details