उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट, पानी वाली जगहों पर जाने से बचने की अपील

By

Published : Jul 28, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 4:36 PM IST

मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बाद पर्यटन विभाग ने पर्यटकों से अपील की है. विभाग ने पर्यटकों से पानी वाली जगहों पर जाने से बचने के लिए कहा है.

tourism-department-appealed-to-the-tourists-after-the-meteorological-alert
मौसम विभाग अलर्ट के बाद एक्शन में पर्यटन विभाग

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग के एक सप्ताह के पूर्नानुमान को देखते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) ने उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों से पानी वाली जगहों में जाने से बचने की अपील की है. साथ ही मॉनसून में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पानी वाले पर्यटन स्थलों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश को 30 जुलाई तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. वहीं, 28 से 30 जुलाई तक प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी है. अगस्त माह के शुरूआत के दिनों में भी प्रदेश के कुछ पहाड़ी इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में तेज और लगातार हो रही बारिश से पानी वाले पर्यटन स्थलों का जलस्तर बढ़ रहा है.

पढ़ें-खास मकसद के लिए मुख्यमंत्री धामी ने चलाई साइकिल, TOKYO भेजा संदेश

देहरादून जिला पर्यटन अधिकारी जसपाल सिंह चौहान बताया कि लगातार हो रही बारिश से सहस्त्रधारा, गुच्चूपानी, मालदेवता समेत सभी पानी की जगहों में जलस्तर बढ़ने से खतरा बना हुआ है. पर्यटकों से अपील है कि इन स्थानों पर जाने से पहले सुरक्षा के तमाम इंतजाम कर पूरी जानकारी प्राप्त कर लें. साथ ही नदी तट से उचित दूरी बनाने के साथ किसी भी स्थिति में पानी में न जाए. पर्यटकों के साथ स्थानीय निवासियों से अपील है कि अगले एक सप्ताह तक इन स्थानों पर जाने से बचें.

पढ़ें-चुनावी मोड में BJP, रविवार से CM-मंत्री और पदाधिकारी जिलों का करेंगे दौरा

वहीं, पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से पानी वाली जगहों का जलस्तर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अलगे एक सप्ताह तक पहाड़ी जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. ऐसे में पर्यटक किसी भी समस्या से बचने के लिए पहाड़ी इलाकों के पर्यटन स्थालों के साथ पानी वाली जगहों पर जाने से पहले पूरी जानकारी जुटा लें.

Last Updated : Jul 28, 2021, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details