देहरादून:कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तबाही मचा रखी है. उत्तराखंड में अप्रैल माह से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. चारधाम यात्रा पर भी कोरोना वायरस के बादल छाए हुए हैं. कोरोना के खतरे के चलते प्रदेशभर में कई होटलों को बंद कर दिया गया है. पर्यटन सचिव के मुताबिक प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण पर्यटन काफी प्रभावित हुआ है. सरकार का प्रयास है कि पर्यटकों में घबराहट की स्थिति पैदा न हो और उत्तराखंड में सीजन प्रभावित न हो.
उत्तराखंड में कोरोना से पर्यटन कारोबार चौपट, चारधाम पर भी पडे़गा असर
पर्यटन सचिव के मुताबिक उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कारण पर्यटन काफी प्रभावित हुआ है.
उत्तराखंड में पर्यटकों की संख्या घटी
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: ये 'जंग' जीत जाएंगे, सावधानी ही है कोरोना से बचाव
पर्यटन सचिव दिलीप जवालकर के मुताबिक कोरोना वायरस के प्रकोप से लोगों को बचाना जरूरी है. इस बार कोरोना वायरस के कारण काफी नुकसान हो रहा है. अप्रैल के आखिरी माह से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. अगले साल हरिद्वार में कुंभ का भी आयोजन होना है. ऐसी स्थिति में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों की सेहत का खास ख्याल रखा जाएगा.