देहरादून: देशभर में कोरोना महामारी तेजी से पांव पसार रही है. देवभूमि उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है. आइए हम आपको बताते हैं कि कोरोना महामारी में उत्तराखंड के किस जिले का क्या है हाल. देखिए आंकड़ों के साथ पूरी खबर.
पूरे प्रदेश में अबतक 1 हजार 403 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं. इनमें से 1 हजार 47 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं प्रदेश में अबतक कुल 35 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.
सबसे पहले बात करते हैं उत्तराखंड की राजधानी देहरादूनकी जहां प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए हैं. देहरादून में 566 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से 18 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. 479 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
अल्मोड़ा जिले में अबतक कुल 41 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. 1 व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जबकि 34 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 6 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
बागेश्वर जिले में अबतक कुल 5 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. यहां एक भी व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है.
चमोली जिले में अबतक 10 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें से 5 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बाकी लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
चंपावत जिले में अबतक 13 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें से सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
हरिद्वार जिले में अबतक 214 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें दो सौ लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.