देहरादून: हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के बाकी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 20 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बीते दो दिन में 66399 पदों के लिए अभीतक मात्र 7978 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. हालांकि अभी 23 और 24 सितंबर दो दिन नामांकन भरने के लिए बचे हुए हैं.
उम्मीद की जा रही है कि इन दो दिनों में काफी संख्या में प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करने आ सकते हैं. यही नहीं नामांकन पत्र जमा करने वाले अधिकारियों पर भी बहुत प्रेशर रहने वाला है, क्योंकि इन दो दिनों में प्रदेशभर में हजारों नामांकन पत्र दाखिल किए जाने है.
पद वार किए गए नामांकन
जिला पंचायत सदस्य | 307 |
ग्राम पंचायत सदस्य | 2033 |
क्षेत्र पंचायत सदस्य | 1877 |
ग्राम प्रधान | 3761 |