उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस से अब तक 82 मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 465 - ब्लैक फंगस से उत्तराखंड में मौत

मंगलवार को उत्तराखंड के हॉस्पिटलों में ब्लैक फंगस के आठ मरीज भर्ती हुई है. वहीं एक मरीज की मौत हुई है.

ब्लैक फंगस
ब्लैक फंगस

By

Published : Jun 22, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 7:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड ने कोरोना पर तो काफी हद तक काबू पा लिया गया है, लेकिन ब्लैक फंगस चिंता का विषय बना हुआ है. मंगलवार को प्रदेश में ब्लैक फंगस के आठ नए मामले सामने आए है. वहीं ब्लैक फंगस से पीड़ित एक मरीज की मौत हो गई है.

आठ नए मामलों के साथ प्रदेश में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर 465 हो गई है. जिसमें से 82 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 65 लोग स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके है. प्रदेश के अलग-अलग हॉस्पिटलों में भर्ती ब्लैक फंगस के 465 मरीजों में से 217 बाहरी राज्यों के मरीज है. वहीं 82 मरीजों की मौत हुई है. उसमें से 33 केस बाहरी राज्यों है, जिनका इलाज उत्तराखंड में हो रहा था.

ब्लैक फंगस के आंकड़ें

पढ़ें-उत्तराखंड में मिले 171 नए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 8 मरीजों की मौत

मंगलवार को भी उत्तराखंड के हॉस्पिटलों में ब्लैक फंगस के जो आठ नए मरीज भर्ती किए गए, उसमें से 5 अन्य राज्यों है. वहीं जिस एक मरीज की मौत हुई है, वो भी दूसरे राज्य का है.

Last Updated : Jun 22, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details