उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 38 सड़कें बंद, बारिश से अस्तव्यस्त है जन-जीवन

उत्तराखंड में फिलहाल 38 सड़कें बंद हैं. इन सड़कों को खोलने के लिए लागातार काम किया जा रहा है.

roads-blocked
roads-blocked

By

Published : Aug 16, 2021, 1:18 PM IST

देहरादून:पहाड़ों में बारिश का कहर जारी है. बारिश के कारण सामान्य जन-जीवन अस्तव्यस्त हो गया है. मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश में कई छोटे-बड़े मार्ग बंद हैं. इन मार्गों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

उत्तराखंड में आज सुबह 11:30 बजे तक 38 छोटे-बड़े मार्ग बंद थे. इन्हें खोलने का विभाग की ओर प्रयास जारी है. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में बड़े राजमार्ग और छोटे ग्रामीण मार्गों को मिलाकर कुल 38 सड़कें बंद हैं. जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है.

उत्तरकाशी जिले में 3 ग्रामीण मार्ग यातायात के लिए बंद हैं. देहरादून जिले में 2 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं. इन मार्गों को खोलने की कार्रवाई की जा रही है. चमोली जिले में 1 राज्यमार्ग और 7 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं. वहीं, रुद्रप्रयाग जिले सभी मार्ग यातायात के लिए खुले हैं. पौड़ी जिले में 2 मुख्य जिला मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने की कार्रवाई लोक निर्माण विभाग की ओर से की जा रही है. टिहरी जिले में 5 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं. इन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है तो वहीं टिहरी बांध भी अपने अधिकतम जलस्तर 830 मीटर से नीचे 810.10 मीटर पर है.

पढ़ें:पुनर्निर्माण कार्यों में ब्लास्टिंग के प्रयोग से कांप उठा केदारधाम, तीर्थ पुरोहितों ने किया विरोध

बागेश्वर जिले में 5 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बंद हैं. नैनीताल जिले में 2 राज्यमार्ग और 8 ग्रामीण मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित हैं. अल्मोड़ा जिले में कोई भी मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित नहीं है. उधम सिंह नगर के अंतर्गत कोई भी ग्रामीण मोटर मार्ग बंद नहीं है. लेकिन जनपद में बारिश लगातार हो रही है. चंपावत जिले में टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग NH-09 यातायात के लिए खुला है. वहीं इसके अलावा जिले में 3 अन्य ग्रामीण मोटर मार्ग भी यातायात के लिए बंद हैं. इन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है. पिथौरागढ़ जिले में कोई भी मोटर मार्ग बंद नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details