देहरादून/मसूरी/रुद्रपुर/रामनगर: उत्तराखंड के कई जनपदों में आज खूब बारिश हुई. देहरादून के गजिया वाला क्षेत्र में काली मंदिर के पास भी बारिश के कारण मौसमी नाला उफान पर रहा. इस दौरान लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करान पड़ा. पहाड़ों की रानी मसूरी में भी शाम के समय हुई तेज बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. जिससे जनजीवन पूरी तरीके से अस्त-व्यस्त हो गया. सितारगंज और नानकमत्ता क्षेत्र में भी डेढ़ घण्टे की मूसलाधार बारिश से जगह जगह जलभराव हो गया. रामनगर के क्यारी गांव में बारिश से खिचड़ी नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया.
गलोगी पावर हाउस के पास मार्ग बंद:मसूरी में शाम के समय हुई तेज बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिससे जनजीवन पूरी तरीके से अस्त व्यस्त हो गया. मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास एक बार फिर भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया. जिससे मार्ग के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी के माध्यम से सड़क पर आये मलबे को हटाने का प्रयास किया. मसूरी में तेज बारिश होने के कारण कई जगह सड़कों पर जलभराव की स्थिति हो गई. जिससे लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुसा.
गलोगी पावर हाउस के पास मार्ग बंद पढे़ं- सीएम धामी ने सिल्वर मिरर प्लांट का किया उद्घाटन, उद्योगों को बढ़ावा देने की कही बात सितारगंज में डेढ़ घंटे मूसलाधार बारिश: मौसम विभाग के यलो अलर्ट(weather department yellow alert) के बाद उधमसिंह नगर जनपद में भी भारी बारिश देखने को मिली. कुछ दिनों से जनपद में हो रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली. सितारगंज, नानकमत्ता क्षेत्र में डेढ़ घंटे मूसलाधार बारिश रही. इस दौरान आलम ये रहा की सड़कों पर गाड़ियों को हेड लाइट जलानी पड़ी. बारिश के कारण कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं, बारिश से किसानों के चहरे खिल उठे हैं.
पढे़ं-बनना था हीरो बन गया पेपर लीक मास्टरमाइंड, जानें हाकम का बावर्ची से अकूत संपत्ति तक का सफर
खिचड़ी नदी का बढ़ा जलस्तर: वहीं, रामनगर में बारिश के कारण खिचड़ी नदी का जलस्तर(Increased water level of Khichdi river in Ramnagar) एकाएक तेजी के साथ बढ़ गया. इस दौरान पास बैठे कुछ लोगों ने पानी के बढ़ने का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रौद्र रूप के साथ पानी तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसके अलावा राज्य के कुछ अन्य स्थानों पर नालों और नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की खबरें सामने आई. साथ ही निचले इलाकों में जल भराव की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ा.
खिचड़ी नदी का बढ़ा जलस्तर