उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - देहरादून हिंदी समाचार

धूमधाम से मनाया जा रहा है रक्षाबंधन का पर्व. बाजार में छाई 'आत्मनिर्भर भारत' राखी. रक्षाबंधन पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को मिलेंगे एक हजार रुपए. जानिए...आखिर क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन. पढ़िए ऐसे ही सुबह 9 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर सिर्फ एक क्लिक में.

top ten uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 3, 2020, 9:02 AM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

1- धूमधाम से मनाया जा रहा है रक्षाबंधन का पर्व, बाजार में छाई 'आत्मनिर्भर भारत' राखी

कोरोना संकट के बीच आज पूरे देश में भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, राजधानी देहरादून में रक्षाबंधन के त्योहार पर भारत-चीन विवाद, कोविड-19 और आत्मनिर्भर भारत की अनोखी पहल देखने को मिली. दून की महिलाओं ने तीन सूत्रीय उद्देश्यों को आत्मनिर्भर राखी के जरिए साकार किया.

2- नैनीताल की दीप्ति ने फौजी भाइयों के लिए भेजा 'डोरी में प्यार'

आज भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन है. नैनीताल की दीप्ति ने देश की सीमाओं में तैनात फौजी भाइयों के लिए हस्त निर्मित राखियां बनाकर भेजी हैं. आज ये राखियां एलओसी ( LOC ) और एलएसी( LAC) में तैनात फौजी भाइयों के हाथों में बांधी जाएंगी.

3- जानिए...आखिर क्यों मनाया जाता है रक्षाबंधन

प्रदेशभर में भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज बहुत ही शुभ दिन है, क्योंकि आज ही सावन का आखिरी सोमवार भी है. खास बात यह है कि इस बार सावन के पांच सोमवार पड़े हैं.

4- रक्षाबंधन पर त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, आंगनबाड़ी और आशा वर्कर्स को मिलेंगे एक हजार रुपए

रक्षाबंधन के मौके पर त्रिवेंद्र सरकार ने तोहफा देते हुए आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स को एक-एक हजार रुपये की सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है. इससे पहले रक्षाबंधन को लेकर ही महिलाओं के प्रदेश में परिवहन को भी पूरी तरह से मुक्त रखने के आदेश जारी किए जा चुके हैं.

5- IPL 2020 : गवर्निंग काउंसिल की बैठक में फैसला, 10 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने एक समाचार एजेंसी से कहा कि आईपीएल गवर्निग काउंसिल की बैठक में ये फैसला किया गया कि आईपीएल को अगले सप्ताह में बढ़ा दिया जाए और इसी कारण फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा.

6- देश में तैयार हो रहा है फीफा के स्तर का अनूठा फुटबॉल स्टेडियम

2017 में अंडर 17 फीफा विश्व कप की मेजबानी करने के बाद से देश में दोबारा से फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर चर्चा जोरो पर हैं. ऐसे में देश में कितने फुटबॉल स्टेडियम हैं और उनमें से कितने अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेजबानी कर सकते हैं ये जानन काफी जरूरी है.

7- नेपाल के अधिकारी ने फिर से भारतीय क्षेत्रों पर जताया दावा, कहा- नेपाल के नागरिक कर सकते हैं आवाजाही

धारचूला के एसडीएम अनिल शुक्ला ने नेपाल से अवैध घुसपैठ की आशंका जताई है. उन्होंने इस बारे में नेपाल के दार्चुला जिले के जिला प्रमुख को भी पत्र लिखा है. पत्र में साफ कहा गया है कि मीडिया में सुर्खियां बटोरने की नीयत से कुछ नेपाली संगठन कालापानी, लिम्पियाधूरा और लिपुलेख में घुसपैठ कर सकते हैं.

8- लक्सर: पहले साथ बैठकर पी शराब, फिर दोस्त को मार दी गोली

शराब के नशे में एक युवक ने अपने ही साथी पर गोली चला दी. गोली युवक के पैर में लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. परिजनों द्वारा घायल को लक्सर सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया. जहां घायल की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

9- काशीपुर: श्रमिक के खाते से धोखे से उड़ाए 57 हजार रुपए, सीएम से की शिकायत

धम सिंह नगर के काशीपुर स्थित कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक श्रमिक से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. श्रमिक ने दो लोगों पर अपने खाते से 57 हजार रुपए निकालने का आरोप लगाया है. श्रमिक ने पुलिस में तहरीर दी है. लेकिन पुलिस की ओर से मामले में अभी तक कोई कार्रवई नहीं की गई है. इसके बाद श्रमिक ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से गुहार लगाई है.

10- भाई को राखी बांधने आई बहन हुई हादसे का शिकार, पति-पत्नी दोनों की मौत

उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज में भाई को राखी बांधने आई बहन की घर लौटते समय सड़क दुर्घटना में पति समेत दर्दनाक मौत हो गई. हादसा सितारगंज के सिडकुल रोड पर सिसोना गांव में हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details