1- बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का साया, एनआईए जांच जरूरी : भाजपा
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. तीन केंद्रीय जांच एजेंसियां ईडी, सीबीआई और एनसीबी सभी एंगल से छानबीन कर रही हैं. इस मामले में अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, ड्रग नेटवर्क, आतंकी नेटवर्क और बॉलीवुड गैंग का हाथ होने के आरोप लग चुके हैं.
2- कोरोना के एक्टिव केस 8.62 लाख से अधिक, कुल मामले 41 लाख के पार
भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में 90,633 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 1,065 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 41.13 लाख के पार पहुंच गई है.
3- जानिए, भारत के दो पड़ोसी देश कैसे आ रहे हैं करीब
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने निवेशकों, व्यापारियों और कॉर्पोरेट क्षेत्र के अधिकारियों के एक चीनी प्रतिनिधिमंडल के साथ अपनी हालिया बैठक के दौरान, चीनी उद्यमियों से पाकिस्तान में अपने क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने का आह्वान किया है.
4- राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, सात लोगों की मौत
राजस्थान में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. घटना भूलवाड़ा-कोटा राजमार्ग की है. ट्रेलर और वैन की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई. तीन लोगों ने मौके पर ही दमतोड़ दिया, जबकि चार लोगों की मौत अस्पताल में हुई.
5- शिक्षा नीति पर गवर्नर कॉन्फ्रेंस : राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी करेंगे संबोधित
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है. सोमवार को इसके उद्घाटन सत्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस का शीर्षक 'उच्च शिक्षा में बदलाव के मद्देनजर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की भूमिका' तय किया गया है.