उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

खराब मौसम के चलते भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तरकाशी दौरा रद्द, हरिद्वार ग्रामीण सीट: BSP ने यूनुस अंसारी को रातों रात बनाया प्रत्याशी तो भड़के हरीश रावत, प्रदेश के 6 जनपदों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान अलर्ट जारी, देवप्रयाग के पास खाई में गिरा ट्रक, 2 लोगों की मौत, 7 गंभीर घायल, पढ़िए कुछ ऐसी ही दोपहर 1बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

By

Published : Feb 3, 2022, 1:02 PM IST

Top ten news uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM

1. खराब मौसम के चलते भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्तरकाशी दौरा रद्द:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आज उत्तरकाशी दौरा खराब मौसम के चलते रद्द हो गया है. उत्तरकाशी में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण मौसम खराब है. जेपी नड्डा को उत्तरकाशी दौरे के दौरान गंगोत्री विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान के पक्ष में एक जनसभा को सम्बोधित करना था. उन्हें डोर टू डोर चुनाव प्रचार भी करना था.

2. हरिद्वार ग्रामीण सीट: BSP ने यूनुस अंसारी को रातों रात बनाया प्रत्याशी तो भड़के हरीश रावत:त्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) का रण अब धीरे-धीरे चरम पर पहुंच रहा है. हरिद्वार जिले की 11 विधानसभा सीटों में अलग-अलग समीकरण बनते जा रहे हैं. इसमें सबसे रोचक समीकरण हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में बन गया है. बहुजन समाज पार्टी द्वारा रातों रात अपने प्रत्याशी को बदलकर दर्शन शर्मा के स्थान पर यूनुस अंसारी को प्रत्याशी बनाये जाने से चुनाव के समीकरण ही बदल गए हैं. इससे पहले इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय था लेकिन अब चतुष्कोणीय होता दिखाई दे रहा है.

3. बर्फबारी के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बाधित, यात्रियों को हो रही परेशानी

उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में लगातार बर्फबारी और बारिश जारी है. जिससे कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे-108 सुक्की टॉप से आगे बाधित है. ऐसे में बीरआरओ की टीम हाईवे खोलने में पूरी ताकत जुटी है.

4. देवप्रयाग के पास खाई में गिरा ट्रक, 2 लोगों की मौत, 7 गंभीर घायल:देवप्रयाग में तीन धारा के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां एक ट्रक 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा है. ट्रक में 9 लोग सवार थे. हादसे में ट्रक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 7 लोगों को एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया है. सभी घायलों को पहले नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र देवप्रयाग में भर्ती किया गया, वहां से ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है.

5. Orange Alert: प्रदेश के 6 जनपदों में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान, अलर्ट जारी:उत्तराखंड में सर्दी की सितम लगातार जारी है. इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही 2500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होनी की संभावना है. बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के कुछ जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

6-हरिद्वार: सपा प्रत्याशी फूल देकर मांग रहीं वोट, लोगों को भा रहा अंदाज:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए सभी प्रत्याशी जनता को लुभाने के लिए अपने-अपने अंदाज में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. कोई चूल्हे पर चाय बना रहा है तो कोई समोसे और टिक्की तल रहा है. इसी कड़ी में हरिद्वार शहर सीट की एक ऐसी प्रत्याशी भी हैं जो जनता के बीच गांधीवादी तरीके से पहुंच रही हैं. उनके ये अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

7-हरिद्वार में सपा प्रत्याशी फूल देकर मांग रहीं वोट:हरिद्वार शहर की समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सरिता अग्रवाल घर-घर में जाकर लोगों को फूल देकर उन्हें जिताने की अपील कर रही हैं. सरिता अग्रवाल का एक अंदाज लोगों को भी अब पसंद आ रहा है.

8-रुड़की BJP प्रत्याशी के लिए CM धामी ने मांगे वोट:बीजेपी रोज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदीप बत्रा के कार्यालय का उद्घाटन करने रुड़की के रामनगर पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी की जनसभा में कोरोना लाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाईं गईं.

9-कुमाऊं मंडल में अब तक एक करोड़ से ज्यादा की शराब और ड्रग्स पकड़ी:चुनाव आचार संहिता में अवैध कारोबार भी खूब फल फूल रहा है. उत्तराखंड पुलिस पुलिस लगातार अवैध शराब, अवैध हथियार के अलावा मादक पदार्थों की बरामदगी कर रही है. वहीं, आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में नकदी भी पकड़ी गई है.

10-हरिद्वार में नाबालिग लड़की का अपहरण, CCTV में कैद हुए अपहरणकर्ता:हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र 15 साल का नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. लड़की बीते सोमवार से लापता है. इस मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसके आधार पर ही ये मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details