उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - आज की प्रमुख खबरें

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के दौरान 5. 5 करोड़ की नशा सामग्री पकड़ी, हरीश रावत ने सतपाल ब्रह्मचारी के लिए किया जनसंपर्क, अनुपमा को लेकर कही ये बात, प्रदेश में सर्दी का सितम जारी, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली गिरावट, क्या हैं जानिए रेट... पढ़िए सुबह 9 बजे तक की ऐसी ही 10 बड़ी खबरें...

Top ten news uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

By

Published : Feb 1, 2022, 9:02 AM IST

1. Uttarakhand Election: आचार संहिता के दौरान 5. 5 करोड़ की नशा सामग्री पकड़ी, कई गिरफ्तार

उत्तराखंड विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर प्रदेश में आचार संहिता लगी है. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस चुनाव को शांतिपूर्वक और भयमुक्त कराने के लिए लगातार अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसे हुए है. प्रदेश में 9 जनवरी से 31 जनवरी तक बड़े पैमाने पर पुलिसिया कार्रवाई हुई है. इस दौरान राज्यभर में 5.5 करोड़ की अवैध नशा सामग्री और अवैध हथियार बरामद हो चुके हैं. साथ ही सैकड़ों अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की गई है.

2. हरीश रावत ने सतपाल ब्रह्मचारी के लिए किया जनसंपर्क, अनुपमा को लेकर कही ये बात

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक हरीश रावत सोमवार को देर शाम हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरिद्वार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के लिए कनखल क्षेत्र में डोर-टू-डोर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान हरीश रावत ने कई दुकानों पर जाकर व्यापारियों से भेंट की और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

3.Uttarakhand Weather: प्रदेश में सर्दी का सितम जारी, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी जिलों में लगातार शीतलहर और कोहरे का प्रकोप बना हुआ है. सरोवर नगरी नैनीलाल, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर और हल्द्वानी में समेत प्रदेश के अन्य शहरों में कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर दिया है. सर्दी के सितम ने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार पर भी असर डाला है.

4. Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली गिरावट, क्या हैं जानिए रेट

राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में मामूली गिरावट देखने को मिली है. कल के मुकाबले यहां पेट्रोल के दाम में 2 पैसे और डीजल के दाम में 5 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है. जिसके बाद देहरादून में पेट्रोल 94.00 प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 86.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

5. हिमाचल और हरियाणा के CM आज करेंगे BJP के मेगा कैंपेन का आगाज, 3 को नड्डा तो 4 को अमित शाह करेंगे शिरकत

आज से उत्तराखंड में बीजेपी अपना मेगा कैंपेन शुरू करने जा रही है. जिसकी शुरुआत हिमाचल और हरियाणा के मुख्यमंत्री करेंगे. वहीं, 3 फरवरी को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और 4 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड दौरे पर आएंगे.

6. मौनी अमावस्या को करें तिल और कंबल का दान, पितर होते हैं प्रसन्न

माघ में अमावस्या का अपना खास महत्व है. इस दिन संगम और गंगा में देवताओं का वास रहता है. इसलिए गंगा स्नान करना अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक फलदायी होता है. इस वर्ष मौनी अमावस्या का विशेष महत्व भी बताया जा रहा है, क्योंकि मौनी अमावस्या पर ग्रहों का संयोग ऐसा बना है जो इस दिन के महत्व को कई गुना बढ़ा रहा है.

7. 'सिर्फ गाड़ी का ड्राइवर बदला, पैसेंजर वही, अंतिम स्टेशन तक पहुंचाएंगे विकास की ट्रेन'

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा लगातार कमर कसती दिखाई दे रही है. भाजपा के दिग्गज चुनावी समर में उतरकर जोर-शोर से पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज सीएम धामी ने यमकेश्वर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार किया. सीएम धामी ने यहां भाजपा प्रत्याशी रेनू बिष्ट के समर्थन में जनसंपर्क किया.

8. उत्तराखंड में महंगाई पर कांग्रेस ने जारी किया श्वेत पत्र, ऋषिपाल बालियान ने थामा 'हाथ'

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज देहरादून में रहे. इस दौरान उन्होंने न केवल डोर टू डोर प्रचार प्रसार किया, बल्कि बीजेपी के किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष ऋषिपाल बालियान को भी कांग्रेस में शामिल किया. साथ ही महंगाई पर श्वेत पत्र भी जारी किया. इस दौरान सचिन पायलट ने महंगाई को लेकर आंकड़े पेश किए और कांग्रेस सरकार बनने पर की गई घोषणाओं को भी दोहराया.

9. हरिद्वार में हरीश रावत ने सेंकी टिक्की, देखें वीडियो

विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत कभी जलेबी तलते तो कभी टिक्की सेंकते दिखाई दे रहे हैं. उनका यही अंदाज उन्हें अन्य नेताओं से अलग बनाता है. आज जैसे ही हरीश रावत हरिद्वार में चाट की दुकान पर पहुंचे, वो भी टिक्की सेंकने लगे.

10. आज से इन नियमों में हो रहा बदलाव, नहीं समझे तो हो सकती है परेशानी

साल 2022 का दूसरा आज से शुरू हो गया है. नए महीने के शुरू होते ही कुछ बदलाव भी होते हैं. जो आम जन जीवन पर अपना असर डालते हैं. इस बार भी 1 फरवरी से बैंकिंग के नियमों में बदलाव हो रहे हैं, जिनका व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details