1. पिंडर घाटी में बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे सैलानी, पांच दिन बाद भी नहीं पिघली बर्फ
पिंडर घाटी और बिचला दानपुर के इलाकों में 9 और 10 जनवरी को भारी हिमपात हुआ था. ऐसे में पांच दिन बीतने के बाद अधिकांश स्थानों पर बर्फ पिघल गई है, लेकिन विनायक से धूर तक करीब पांच किमी के दायरे में काफी बर्फ जमा है. लिहाजा, बुग्यालों में जमा बर्फ का आनंद लेने के लिए लोग यहां पहुंच रहे हैं.
2. शर्मसार हुआ देहरादून का विकासनगर, सौतेली मां की दुष्कर्म के बाद हत्या
देहरादून जिले में एक शर्मनाक घटना हुई है. बेटे ने विकासनगर में सौतेली मां के साथ दुष्कर्म किया है. इस दौरान कलियुगी बेटे ने सौतेली मां की जमकर पिटाई भी की. गंभीर हालत में घायल महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
3.उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, ड्यूटी वाहनों के अधिग्रहण में जुटा RTO विभाग
उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होना है. ऐसे में संबंधित विभाग अपने-अपने स्तर से चुनाव तैयारियों में जुटे हैं. लिहाजा, आरटीओ विभाग भी विधानसभा चुनाव ड्यूटी में लगने वाले वाहनों के अधिग्रहण करने में जुट गया है. अभी तक विभाग ने अब तक करीब 200 से ज्यादा गाड़ियां को अधिग्रहित कर लिया है. वहीं, इस बार चुनाव ड्यूटी में लगने वाले वाहनों का किराया भी बढ़ सकता है.
4. रामनगर विधानसभा सीट पर हरीश रावत गुट का नया पैंतरा, तीनों ने दावेदारी छोड़ कांग्रेस को दिया ये ऑफर
इन दिनों हरीश रावत और रणजीत रावत के बीच छत्तीस का आंकड़ा है ये सभी जानते हैं. रामनगर सीट से रणजीत रावत कांग्रेस के दावेदार हैं. रणजीत की दावेदारी को गड़बड़ाने के लिए हरीश रावत कैंप के तीन लोग टिकट की दावेदारी कर रहे थे. टिकट घोषित होने से ठीक पहले इन तीनों ने अपनी दावेदारी वापस ले ली है. तीनों ने शिगूफा छोड़ा है कि हरीश रावत इस सीट से चुनाव लड़ें.
6. शीत लहर की चपेट में उत्तराखंड, हल्द्वानी में ठंड के साथ कोहरे की मार
हल्द्वानी में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद अब घने कोहरे ने आमजन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हल्द्वानी में शीत लहर के चलते लोग घरों में कैद होने पर मजबूर हो गए हैं. हल्द्वानी में रात का तापमान 5 से 7 डिग्री और दिन का तापमान 10 से 15 डिग्री के आसपास है. धूप न निकलने से हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. इससे ठिठुरन और बढ़ गई है. तापमान में भारी गिरावट है. कोहरे का कहर कुछ इस तरह है कि शाम से ही हल्द्वानी में विजिबिलिटी बहुत कम हो रही है.
5. Uttarakhand Weather Report: पहाड़ों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, मैदानों में कोहरे ने बढ़ाई टेंशन