उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

अवैध खनन पर जंग: हरक सिंह ने हरदा पर ही खड़े किये सवाल, बोले- जनता से पूछो किसके राज में हुआ 'खेल', रुड़की: बारात आने से पहले पहुंची दूल्हे की प्रेमिका, सुनाई आपबीती, फिर...CDS रावत की मौत पर बाबा रामदेव ने जताई आशंका, हेलीकॉप्टर क्रैश होने पर खड़े किये सवाल, पढ़िए कुछ ऐसी ही रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Top ten news uttarakhand
Top ten news uttarakhand

By

Published : Dec 11, 2021, 9:01 PM IST

1. शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन, सदन में छाया रहा विशेषाधिकार हनन का मुद्दा
शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में विशेषाधिकार हनन का मुद्दा छाया रहा है. जिसके कारण सदन की कार्यवाही हंगामेदार रही.

2. फिर एक बार अनशन की राह पर मातृ सदन, गंगा में खनन के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे स्वामी शिवानंद

गंगा की अविरलता और निर्मलता की लड़ाई लड़ने वाली संस्था मातृ सदन एक बार फिर से अनशन की राह पर है. इस बार मातृ सदन संस्था के प्रमुख स्वामी शिवानंद अनशन पर बैठेंगे. 14 दिसंबर से स्वामी शिवानंद अनशन शुरू करेंगे.

3. अवैध खनन पर जंग: हरक सिंह ने हरदा पर ही खड़े किये सवाल, बोले- जनता से पूछो किसके राज में हुआ 'खेल'

उत्तराखंड में अवैध खनन का मामला (illegal mining in uttarakhand) गरमा गया है. आज हरीश रावत विधानसभा परिसर में गरजे और धामी सरकार पर खनन का अवैध कारोबार करने का आरोप लगाया. जिस पर हरक सिंह रावत ने भी पलटवार कर तीखा हमला बोला है.

4. स्कूटी पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे हरीश रावत, BJP को खनन प्रेमी सरकार बताकर दिया धरना
उत्तराखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री कार्यालय से चालान छोड़ने से जुड़े वायरल पत्र पर विवाद जारी है. इस मामले पर अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी मोर्चा खोलते हुए विधानसभा के बाहर धरना दिया और सरकार पर खनन का अवैध कारोबार करने का आरोप लगाया.

5. रुड़की: बारात आने से पहले पहुंची दूल्हे की प्रेमिका, सुनाई आपबीती, फिर...

क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को बारात आने की तैयारियां पूरी हो चुकी थी, बारातियों व घरातियों के लिये खाना परोसने की तैयारी भी पूरी हो चुकी थी. ऐन बारात आने के समय से कुछ ही पहले दूल्हे की प्रेमिका दुल्हन के गांव पहुंच गई. जहां उसने अपने इश्क की दास्तान सुनाकर शादी रोकने की गुहार लगाई. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा. लड़की पक्ष वालों ने दूल्हे के घर वालों से इस बारे में बात की. जिसके बाद आपसी राजीनाम कर के मामले को रफा-दफा किया गया.


6. मुख्यमंत्री के OSD, PRO और कोऑर्डिनेटर के लेटर हेड जारी करने पर रोक, जानिए क्यों लिया फैसला
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी नंदन सिंह बिष्ट के लेटर हेड जारी करने का मामला तूल पकड़ रह है. लेटर वायरल होने (pushkar dhami pro letter viral) के बाद शासन ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें लिखा है कि अब ओएसडी, पीआरओ और कोऑर्डिनेटर लेटर हेड जारी और प्रयोग नहीं कर पाएंगे.

7. CM धामी के PRO के वायरल पत्र को लेकर बवाल, AAP ने सरकार को बताया खनन प्रेमी
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी के जनसंपर्क अधिकारी के वायरल पत्र को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है. आप प्रदेश प्रवक्ता ने धामी सरकार को खनन प्रेमी बताया है.

8. उत्तराखंड में शनिवार को मिले 21 कोरोना संक्रमित, 26 हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 151
उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 21 नए मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. साथ ही नैनीताल में दो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

9. CDS रावत की मौत पर बाबा रामदेव ने जताई आशंका, हेलीकॉप्टर क्रैश होने पर खड़े किये सवाल

कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. इस हादसे के तुरंत बाद वायुसेना ने अपने स्तर पर जांच के आदेश भी दे दिये हैं. इस हादसे में जनरल रावत की पत्नी और अन्य 11 लोगों की भी मौत हुई है. इस दुर्घटना के बाद से ही कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, बाबा रामदेव ने भी इस हादसे को लेकर किसी साजिश की आशंका जताई है.

10. मसूरी में दुष्कर्म का आरोपी ITBP जवान गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट में पेश कर भेजा जेल

पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी का मेडिकल कराकर देहरादून कोर्ट में पेश किया गया. जहां से आरोपी को जेल भेज दिया है. आरोपी आईटीबीपी में बतौर सिपाही तैनात था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details