6. पटाखों के लाइसेंस के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, एसडीएम और एसपी देहात ने दिए निर्देश
दीपावली के पर्व पर बाजार में लगने वाली अस्थाई फुटकर पटाखों की दुकानों को लाइसेंस सिंगल विंडो से जारी किए जाएंगे. लाइसेंस लेने वाले दुकानदार एसडीएम के यहां अपनी अर्जी लगा सकते हैं. वहीं, बिना लाइसेंस के दुकान लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
7. खुशखबरी: डोईवाला में एक करोड़ की लागत से 27 बीघा जमीन पर बन रहा खेल मैदान
राजधानी देहरादून की डोईवाला विधानसभा के लालतप्पड़ क्षेत्र में 27 बीघा जमीन पर एक करोड़ की लागत से खेल मैदान बनाया जा रहा है. कार्यदायी संस्था द्वारा खेल मैदान को समतल किया जा रहा है. खेल मैदान में कई तरह के खेलों के लिए अलग-अलग स्थान दिए जा रहे हैं. खेल मैदान के बनन से क्षेत्र के युवाओं में खुशी की लहर है.
8. उत्तराखंड: रेरा कानून का हो रहा उल्लंघन, सरकार को लग रहा करोड़ों का 'चूना'
उत्तराखंड में प्रॉपर्टी खरीद फरोख्त में रियल एस्टेट रेगुलेटरी एक्ट (रेरा) का धड़ल्ले से उल्लंघन हो रहा है. जिससे सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है. ऐसे में सभी नियमों को धता बताया प्रॉपर्टी डीलर राजधानी दून में खूब चांदी काट रहे हैं.
9. प्रदेश में आज खुशनुमा रहेगा मौसम का मिजाज, 15°C रहेगा न्यूनतम तापमान
राज्य में पिछले दिनों मौसम के तल्ख मिजाज के बाद आज शुष्क रहेगा. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है. जिससे लोगों को जरूर राहत मिलेगी. गौर हो कि प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. कई जिलों में रात के पारे में आ रही गिरावट के चलते हल्की ठंड शुरू होने लगी है. उधर, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के आज अधिकतम तापमान 27°C और न्यूनतम तापमान 15°C के लगभग रहेगा.
10. उत्तराखंड: आपके शहर में जानें क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
राजधानी देहरादून में पेट्रोल 103.68 रुपये और डीजल 97.29 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 8 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है. वहीं, डीजल में 10 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम 102.85 रुपये प्रति लीटर हैं. यहां कल के मुकाबले पेट्रोल के दाम में 11 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है. वहीं, डीजल के दाम में 11 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जिसके बाद यहां डीजल 96.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.