1. Weather Alert: उत्तराखंड में आज भी अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की आशंका, रहिए सतर्क
उत्तराखंड पहाड़ी प्रदेश होने के कारण यहां मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहता है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, चंपावत, पौड़ी और नैनीताल जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उधर, मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है.
2. उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ में रोष, जानिए वजह
उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ ने एक बार फिर शिक्षा विभाग की सुस्त कार्यप्रणाली पर रोष जाहिर किया है. दरअसल, हाल ही में शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारियों से समायोजित शिक्षकों का ब्योरा मांगा गया है. जिस पर संघ की ओर से कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
3.मौसम की बेरुखी राजनीतिक दलों को पड़ रही भारी, कार्यक्रम स्थगित
प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज तल्ख है. उत्तराखंड में राजनीतिक कार्यक्रमों पर भी खराब मौसम अपना असर डाल रहा है, इस कड़ी में जहां राजनीतिक दलों के कार्यक्रम मौसम खराब होने के चलते कुछ शिथिल हुए हैं तो कुछ राजनीतिक दलों को अपने बड़े कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि मौसम खराब होने से कार्यक्रम स्थगित करने पड़े हैं, जल्द ही कार्यक्रम के आयोजन को लेकर घोषणा की जाएगा.
4.दून में छठ पार्क का कार्य अंतिम चरण में, विधायक चमोली ने किया निरीक्षण
राजधानी देहरादून के ब्रह्मपुरी इलाके में बीते दो साल से निर्माणाधीन छठ पार्क का कार्य अंतिम चरण में है. जिसका स्थानीय विधायक विनोद चमोली की ओर से निरीक्षण किया गया. ऐसे में इस बार उम्मीद की जा सकती है कि देहरादून में रह रहे उत्तर पूर्वी भारत के लोग इसी छठ पार्क में छठ पर्व मना सकेंगे.
5. हल्द्वानी में बारिश का कहर, गौला पुल क्षतिग्रस्त होने से कई गांवों का कटा संपर्क
गौलानदी पर बना करोड़ों की लागत का पुल भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है. पुल के क्षतिग्रस्त होने से कई ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ चोरगलिया सहित नैनीताल-सितारगंज सड़क से संपर्क टूट गया है. फिलहाल, गौलापार जाने वाले वाहनों को काठगोदाम या किच्छा होते हुए जाना पड़ेगा. बीते देर रात से हो रही भारी बारिश के चलते पुल को नुकसान पहुंचा है.