1. मुख्यमंत्री ने आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु से किया संवाद, इन विषयों पर हुई चर्चा
सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता दर्शन हॉल में जग्गी वासुदेव उर्फ सद्गुरु (Sadhguru) के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सदगुरु से जीवन दर्शन से जुड़े विषयों के साथ ही आध्यात्म, पर्यटन और वेलनेस आदि के क्षेत्र में उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने की चर्चा की.
2. उत्तराखंड में भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक करेगा 350 करोड़ की फंडिंग
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास स्थित कैम्प कार्यालय में सिडबी (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा अन्य अधिकारियों ने मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने प्रदेश में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) के विस्तार की संभावनाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की.
3. हल्द्वानी: जवान की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत, सदमे में परिवार
मोटाहल्दू के रहने वाले 17 कुमाऊं रेजीमेंट यूनिट के एक सैनिक की ड्यूटी के दौरान दिल्ली में अज्ञात कारणों के चलते निधन हो गया. बताया जा रहा है कि सैनिक लेह में तैनात था और वैकल्पिक तौर पर दिल्ली में उसकी ड्यूटी थी. वहीं, सैनिक के निधन की खबर से परिवार में मातम छाया हुआ है.
4. रामनगर में 16 फीट लंबे कोबरा को किया रेस्क्यू, लोगों ने ली राहत की सांस
बारिश में बिलों में पानी भरने और धूप निकलने पर उमस से सांप बाहर निकल रहे हैं. वहीं, रामनगर में सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने 16 फीट लंबा कोबरा सांप रेस्क्यू किया. जिसके बाद बीते देर रात वन विभाग की टीम की मदद से जंगल में छोड़ा गया.
5. निजी टैक्सी कंपनियों पर कसेगा शिकंजा, एग्रीगेटर पॉलिसी के तहत होगी कार्रवाई
आरटीओ प्रवर्तन जल्द ही निजी वाहन कंपनियों पर शिकंजा कसने जा रहा है. ओला और उबर जैसी परिवहन कंपनियां जिन्होंने राज्य सरकार के साथ एग्रीगेटर पॉलिसी के तहत कोई समझौता नहीं किया है. ऐसे में विभाग इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है. इन कंपनियों द्वारा परिवहन विभाग को निर्धारित शुल्क भी जमा कराया जाता है. वहीं, ओला, उबर कंपनियों से जुड़े टैक्सी चालकों को एयरपोर्ट, आईएसबीटी और देहरादून रेलवे स्टेशन के आसपास जाने की अनुमति भी नहीं है.