उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

हिमालयी क्षेत्र में पहली बार खिला सोसरिया फूल, केदारघाटी में लौटी रौनक, सदफ चौधरी और देवांश पांडे में बढ़ाया प्रदेश का मान, यूपीएससी में हुआ चयन, उपनल कर्मियों की हरक सिंह ने फिर उठाई आवाज, कैबिनेट बैठक में गहमागहमी... पढ़िए इसी ही सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM

By

Published : Sep 25, 2021, 11:01 AM IST

1. कांग्रेस ने कैंट विधानसभा की समस्याओं के लिए नगर आयुक्त से की मुलाकात, आंदोलन की दी चेतावनी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में कैंट विधानसभा की प्रमुख जनसमस्याओं को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात की. इस दौरान नवीन जोशी ने जन समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपा. कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने कहा कि नगर निगम केवल टैक्स वसूलने में तेजी दिखाता है और समस्याओं के निराकरण में सबसे पीछे रहता है. जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

2. हिमालयी क्षेत्र में पहली बार खिला सोसरिया फूल, केदारघाटी में लौटी रौनक

केदारघाटी में इनदिनों हिमालयी फूल खिल उठे हैं. इनदिनों वासुकीताल क्षेत्र में नीलकमल सहित अन्य हिमालयी फूलों से खिले दिख रहे हैं. वहीं, पहली बार हिमालीय क्षेत्र में सोसरिया फूल खिले हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो सालों में मानव गतिविधियों के कम होने से धीरे-धीरे हिमालीय बुग्याल अपने पुराने स्वरूप में लौटने लगे हैं.

3.पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर बोला हमला- कहा- बातों की बहादुर है बीजेपी, धरातल में कार्य नहीं

कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार राज्य सरकार पर हमलावर हैं. इस बार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी सरकार को बजट और खर्च करने की धीमी रफ्तार को लेकर घेरा है. उन्होंने जिस पर चिंता भी जाहिर की है. हरीश रावत का कहना है कि भाजपा केवल बातों की बहादुर है, जबकि धरातल पर कुछ नहीं है.

4.UPSC रिजल्ट 2020: सदफ चौधरी और देवांश पांडे में बढ़ाया प्रदेश का मान, यूपीएससी में हुआ चयन

संघ लोक सेवा आयोग का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. जिसमें प्रदेश के कई युवाओं ने सफलता हासिल की है. रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाली सदफ चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा में 23 वी रैंक हासिल प्रदेश का नाम रोशन किया है. सदफ की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता काफी खुश हैं और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं, रामनगर के कनियां गांव के रहने वाले देवांश पांडे ने यूपीएससी परीक्षा में 201वां रैंक हासिल किया है.

5. उपनल कर्मियों की हरक सिंह ने फिर उठाई आवाज, कैबिनेट बैठक में गहमागहमी

उत्तराखंड में उपनल कर्मियों के वेतनमान पर मंत्रिमंडलीय उप समिति की रिपोर्ट एक बार फिर कैबिनेट की बैठक में नहीं रखी गई. सूत्र बताते हैं कि कैबिनेट की बैठक में इस बात को लेकर हरक सिंह रावत ने गहरी नाराजगी जाहिर की है. बता दें कि यह दूसरा मौका है जब कैबिनेट की बैठक में हरक सिंह रिपोर्ट को तवज्जो न देने को लेकर बेहद ज्यादा नाराज हुए हैं.

6. UPSC रिजल्ट 2020: रुड़की की सदफ चौधरी ने हासिल की 23वीं रैंक, बताया सफलता का राज

संघ लोक सेवा आयोग का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. जिसमें प्रदेश के कई युवाओं ने सफलता हासिल की है. रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी में रहने वाली सदफ चौधरी ने यूपीएससी परीक्षा में 23 वी रैंक हासिल प्रदेश का नाम रोशन किया है. सदफ की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता काफी खुश हैं और उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

7. कैबिनेट: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11% बढ़ा, भू-कानून पर फैसला, श्रीनगर बनाया गया नगर निगम

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में आखिरकार कर्मचारियों की महंगाई भत्ते की मांग पर मुहर लगा दी गई है. सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा बैठक में 11% डीए बढ़ाए जाने की बात कही गई है. लेकिन गोल्डन कार्ड के विषय पर कैबिनेट में चर्चा नहीं होने से कर्मचारी बेहद नाराज हैं. अब कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है.

8. धामी सरकार में जीरो टॉलरेंस की उड़ी धज्जियां, यतीश्वरानंद ने भ्रष्टाचार के आरोपी का बढ़ाया कद

नादेही चीनी मिल में अनियमितताओं के मामले में आरोपी अधिकारी आरके सेठ को उत्तराखंड शुगर का महाप्रबंधक बना दिया गया है. विभागीय मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद का इस मामले में कहना है कि विभाग के पास अभी कोई अनुभवी अधिकारी नहीं है. सितारगंज मिल को चलाने के लिए किसी अनुभवी अधिकारी की जरूरत थी, लिहाजा आरोपी अधिकारी आरके सेठ को जिम्मेदारी दी गई है.

9. बड़ी उपलब्धि: एशिया की सबसे बड़ी टिहरी झील का जलस्‍तर पहली बार 830 मीटर पहुंचा, बढ़ेगा बिजली उत्पादन

42 वर्ग किलोमीटर में फैली एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील का जलस्तर 830 आरएल मीटर पहुंच गया है, जिसको लेकर टीएचडीसी (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड) के सभी अधिकारी आज व्यू प्वाइंट पर पहुंचे और झील का जलस्तर 830 आरएल मीटर छूने पर खुशी मनाई. टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक यूके सक्सेना ने बताया कि जब से टिहरी बांध बना है, तब से आज शुक्रवार को पहली बार टिहरी झील का जलस्तर उत्तराखंड सरकार की अनुमति के बाद 830 आएल मीटर भरा गया है.

10. YELLOW ALERT: कुमाऊं के इन जिलों में हो सकती है बारिश, रहिए सतर्क

प्रदेश में बारिश का दौर थमा नहीं है. बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, दूसरी ओर कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज कुमाऊं मंडल के कुछ क्षेत्रों में बारिश और आकाशीय बिजली चमकने के साथ तीब्र बौछारें पड़ने का अंदेशा जताया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details