उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @ 9 am - सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से 'मैरीटाइम इंडिया समिट 2021' का उद्घाटन करेंगे. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का किया एलान कर दिया है. विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन घाट-नंदप्रयाग मोटर मार्ग के डेढ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news

By

Published : Mar 2, 2021, 9:01 AM IST

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मैरीटाइम इंडिया सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से 'मैरीटाइम इंडिया समिट 2021' का उद्घाटन करेंगे. चार मार्च तक डिजिटल माध्यम से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में कई देशों के प्रख्यात वक्ता अपने विचार साझा करेंगे.

  • CISCE EXAM : 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का एलान

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षा की तारीखों का किया एलान कर दिया है. बोर्ड ने कहा कि कक्षा 12वीं की परीक्षा 8 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस (प्रैक्टिकल)- प्लानिंग सेशन के साथ शुरू होगी.

  • गैरसैंण में आंदोलनकारियों और पुलिस के बीच झड़प का मामला, CM ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

सोमवार को विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन घाट-नंदप्रयाग मोटर मार्ग के डेढ लेन चौड़ीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी. इस मामले में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.

  • विधानसभा घेरने जा रहे घाट-नंदप्रयाग के आंदोलनकारियों की पुलिस से झड़प, दो सुरक्षाकर्मी घायल, कई लोग भी जख्मी

नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सरकार के खिलाफ भराड़ीसैंण में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई.

  • जानें क्या हैं प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें

देहरादून में पेट्रोल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है, जबकि डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. हरिद्वार में पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़त देखी गई है. वहीं, हल्द्वानी में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.

  • प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

प्रदेश के सभी जिलों में मौसम आज शुष्क बना रहेगा. दिन में निकली धूप लोगों को गर्मी का अहसास कराएगी. वहीं, पहाड़ी और मैदानी जिलों में मौसम साफ बने रहने के आसार हैं.

माल रोड पर बैरियर को हाईटेक करने पर मंथन, जाम से निजात दिलाने की कवायद

मसूरी के शहीद भगत सिंह चौक और लाइब्रेरी चौक बैरियर को हाईटेक बनाने के लिए माल रोड सौंदर्यीकरण समिति ने सुझाव दिया है, जिससे बैरियरों पर लगने वाले जाम से बचा जा सकें.


हरिद्वार DM ने किया पेशवाई मार्ग का निरीक्षण, जल्द कार्य पूरा करने के आदेश

धर्मनगरी हरिद्वार में कुंभ का आगाज हो चुका है. राज्य सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार कुंभ 1 अप्रैल से प्रारंभ होगा, जिसके कारण जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है कि तब तक कुंभ मेले की व्यवस्थाओं को संभाले.

  • एक्शन में SSP योगेंद्र सिंह, 7 उपनिरीक्षकों का किया ट्रांसफर

जनपद में अपराध पर लगाम लगाने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसएसपी एक्शन में आ गये हैं. जिसे देखते हुए एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने आज सात उप निरीक्षकों का ट्रांसफर किया है. कई उपनिरीक्षकों चौकी से थानों में ट्रांसफर किये गये हैं.

  • उड़ान योजना के लिए केंद्र पहुंची सरकार, मांगी सिंगल इंजन हेलीकाप्टर से संचालन की अनुमति

उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार से उड़ान योजना के तहत सिंगल इंजन हेलीकाप्टर से ही हवाई सेवाओं के संचालन की अनुमति मांगी है, ताकि हेली सेवाएं व्यवस्थित ढंग से संचालित की जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details