1-आज मिले 516 नए कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 13 ने तोड़ा दम
देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में 516 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75,784 पहुंच गया है, जबकि 68,838 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1251 लोगों की जान जा चुकी है.
2-BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हरदा ने किये तीन सवाल, कर्मकार बोर्ड घोटाले पर हरक सिंह को लपेटा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा का यह दौरा संगठन को मजबूत करने और सरकार के कार्यों की टोह लेने से जुड़ा होगा. मगर जेपी नड्डा के इस दौरे पर विपक्ष की भी बराबर नजर बनी हुई है. शायद यही कारण है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी नड्डा के दौरे से पहले ही उनसे तीन सवालों के जवाब मांगें हैं.
3-हल्द्वानी में चिकित्सकों की भूख हड़ताल से लड़खड़ाई स्वास्थ्य सेवा, प्रदर्शन जारी
पूर्ण वेतन की मांग को लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज के पीजी के डॉक्टरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद अब भूख हड़ताल भी शुरू कर दी है. पिछले लंबे समय से पीजी डॉक्टर सरकार द्वारा उन्हें पूर्व वेतन दिए जाने की मांग कर रहे हैं. इससे पूर्व भी डॉक्टर द्वारा कई बार हड़ताल किया जा चुका है, लेकिन मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी डॉक्टरों को पूर्ण वेतन नहीं दिया जा रहा है.
4-छात्रवृत्ति घोटाले में SIT की बड़ी कार्रवाई, चार कॉलेजों पर मुकदमा दर्ज
उत्तराखंड के चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले मामले में एसआईटी जांच टीम ने हरिद्वार और यूपी के सहारनपुर स्थित एक फर्म के 4 घोटालेबाज कॉलेजों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसते हुए मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ 3 करोड़ से अधिक सरकारी धन के गबन का आरोप है.
5-स्ट्रीट वेंडरों के लिए संजीवनी साबित हो रही 'स्वनिधि योजना', अबतक 11 हजार से ज्यादा लाभान्वित
उत्तराखंड शहरी विकास विभाग के अनुसार राज्य में 20 हजार से ज्यादा रेहड़ी पटरी का काम करने वाले छोटे व्यापारी हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत टारगेट किया गया है. तो वहीं, इस योजना के माध्यम से सरकार का लॉकडाउन में प्रभावित हुए छोटे व्यापारियों को राहत देना पहली प्राथमिकता है. ऐसे में सरकार छोटे व्यापारियों को उनका व्यापार बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 10 हजार रुपए का लोन दे रही है.