1- हरिद्वार कुंभ को यादगार बनाएंगी लोक कथाएं, दीवारों पर उकेरी गई 'संस्कृति'
कोरोना वायरस के चलते कुंभ मेले को लेकर भले ही संशय बरकरार हो, लेकिन मेला प्रशासन और नगर निगम अपनी तरफ से हरिद्वार को सुंदर बनाने में जुटा है. कुंभ से पहले हरिद्वार की दीवारें कुंभ की कहानी खुद बोल रही हैं. जनवरी महीने तक हरिद्वार के गंगा घाटों, हवेलियों, आश्रमों और अखाड़ों की दीवारें भगवान राम के वनवास से लेकर राजतिलक की कथा कहेंगी.
2-आज मिले 473 नए कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में सात लोगों ने तोड़ा दम
देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 473 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75,268 पहुंच गया है, जबकि 68,365 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1238 लोगों की जान जा चुकी है.
3-उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति चिंताजनक, संक्रमित मरीजों की मृत्युदर औसत राष्ट्रीय दर से ज्यादा
कोरोना ने एक बार फिर उत्तराखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि प्रदेश में कोरोन संक्रमित मरीजों की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत की तुलना में अधिक है. कोरोना से हुई मौत के आंकड़ा प्रदेश में हर दिन बढ़ाता जा रहा है.
4-गंगोत्री नेशनल पार्क में दुर्लभ स्नो लेपर्ड की गिनती शुरू, जल्द पेश की जाएगी रिपोर्ट
उच्च हिमालयी क्षेत्रों का राजा कहा जाने वाला दुर्लभ वन्य जीव हिम तेंदुए (स्नो लेपर्ड) की प्रथम चरण की गिनती शुरू कर दी गई है. यह गिनती गंगोत्री नेशनल पार्क सहित पिथौरागढ़ और चमोली में स्थित पार्कों में की जा रही है. इसके लिए वन विभाग की अलग-अलग टीमें बनाई गई, जिन्होंने पार्क के नेलांग सहित गंगोत्री ग्लेशियर क्षेत्रों में स्नो लेपर्ड के किल और पगमार्क सहित भरड़ की संख्या का जायजा लिया.
5-यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी बने लव जिहाद के खिलाफ कानून, BJP विधायक की मांग
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाए जाने के बाद उत्तराखंड में भी सख्त कानून बनाए जाने की मांग तेज हो गई है. इसी कड़ी में आज लक्सर विधानसभा से बीजपी विधायक संजय गुप्ता ने उत्तराखंड सरकार से कानून बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कानून बनाने को लेकर विधानसभा में भी बात उठाएंगे.