उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

एलएसी पर जारी भारत-चीन विवाद के बीच सेना प्रमुख और वायु प्रमुख ने लद्दाख दौरा किया. इलाहबाद हाईकोर्ट ने रिहा होने के बाद कफील खान मथुरा जेल से रिहा हो गए. उधर, केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद स्वामी शिवानंद ने अपना अनशन समाप्त कर दिया है. वहीं, भारी भूस्खलन के कारण कालसी-चकराता मोटर मार्ग करीब तीन घंटे तक बंद रहा.

top ten news
top ten news

By

Published : Sep 3, 2020, 5:00 PM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

1- ईटीवी भारत से बोले डॉ. कफील, जेल में 5 दिनों तक नहीं दिया खाना

इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद डॉक्टर कफील खान को मथुरा जेल से रिहा कर दिया गया. रिहाई के बाद डॉ. कफील बताते हैं कि जेल में उन्हें पांच दिनों तक लगातार पीटा गया और खाना भी नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि वह अपने साथ हुए बर्ताव को लेकर सीएम योगी को एक पत्र लिखेंगे.

2- पैंगोंग झील क्षेत्र में तनाव के बीच नरवणे और भदौरिया लद्दाख के दौरे पर

सेना के सूत्रों ने बताया है कि चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर जारी विवाद के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और वायु सेना प्रमुख आर के एस भदौरिया लद्दाख दौरे पर पहुंचे हैं.

3- केंद्र सरकार के आश्वासन के बाद स्वामी शिवानंद ने अनशन किया समाप्त

हरिद्वार में गंगा की निर्मलता को लेकर अनशन कर रहे स्वामी शिवानंद ने केंद्र के आश्वासन के बाद अपना अनशन समाप्त कर दिया है.

4- मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ भाजपा विधायक ने लिखा राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र

प्रदेश में बीजेपी के अंदर खाने सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. विधायक सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. देहरादून से बीजेपी विधायक ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के मंत्रालय की बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष से शिकायत की है.

5- टिहरीः 12 सितंबर को पहली ई-लोक अदालत, 4 सितंबर कर सकते हैं आवेदन

12 सितंबर को जिले में पहली ई-लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसमें अपने केसों के निस्तारण के लिए 4 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है.

6- दून अस्पताल में पहली बार हुआ प्लाज्मा डोनेट, कोरोना के इलाज में मिलेगी मदद

कोविड डेडिकेटेड दून अस्पताल में पहली बार तीन लोगों ने प्लाज्मा डोनेट किया है. उनकी यह पहल यहां भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में सहायक सिद्ध होगी.

7- जीरो वेस्ट इन कॉरपोरेशन कर्मचारियों को मिला कांग्रेस का समर्थन

वेतन की मांग को लेकर जीरो वेस्ट इन कॉरपोरेशन के कर्मचारी पिछले तीन दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन नगर निगम प्रशासन इसकी सुध नहीं ले रहा है. वहीं, आज महानगर कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीरो वेस्ट इन कॉरपोरेशन के कर्मचारी का समर्थन किया है.

8- कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर भूस्खलन, तीन घंटे रास्ते में फंसे रहे लोग

पहाड़ों पर बारिश की वजह से लगातार भूस्खलन हो रहा है. गुरुवार को लैंडस्लाइड की वजह से कालसी-चकराता मोटर मार्ग करीब तीन घंटे तक बंद रहा.

9- सचिवालय के सभी कर्मियों का होगा एंटीजन टेस्ट, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारियां

उत्तराखंड सचिवालय में कर्मचारियों के एंटीजन टेस्ट को लेकर आदेश होने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है.

10 -जायका योजना के तहत बनाए जा रहे हैं जलकुंड, किसानों को मिलेगा सिंचाई का लाभ

जायका योजना के अंतर्गत धुमाकोट रेंज में कुछ गांवों को चयनित किया गया है. जहां गांव में गदेरे 12 महीने बहते रहते हैं, उन गदेरों के पानी को संरक्षण कर जलकुंड बनाया गया है. इस योजना से किसानों को खेती के लिए सिंचाई का लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details