उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - 1 बजे की 10 बड़ी खबर
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 15693 पहुंचा. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के पांच सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. देहरादून के 8 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो गए हैं. गढ़वाल विवि के वैज्ञानिकों ने देश की आठवीं फल मक्खी की खोज की. पढ़िए सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें....
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM
दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरेंं...
- कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के पांच सदस्य AIIMS से डिस्चार्ज
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के पांच सदस्यों को ऋषिकेश एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिसमें उनके दोनों बेटे, दोनों बहू और पोता शामिल है. AIIMS के डीन डा. यूबी मिश्रा ने बताया कि अभी सतपाल महाराज के एक बेटे और पोते की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. - उत्तराखंड में 1,593 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 1593 पहुंच गई है. हालांकि, अब तक प्रदेश में 831 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 709 है. वहीं, 15 कोरोना संक्रमित की अब तक मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इनकी मौत अन्य बीमारी से हुई है. - देश की आठवीं फल मक्खी की खोज, गढ़वाल विवि के वैज्ञानिकों ने ढूंढी नई प्रजाति
हेमवंती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विवि के जंतु विज्ञान के वैज्ञानिक आरएस फर्त्याल और उनके शोधार्थी डॉ. प्रदीप चंद ने अनोखी फल मक्खी की खोज की है. इस नई प्रजाति की मक्खी को देखने के लिए माइक्रोस्कोप की आवश्यकता पड़ती है. - दून अस्पताल से भागा कोरोना संक्रमित
बुधवार देर रात दून मेडिकल कॉलेज से एक कोरोना संक्रमित मरीज भाग निकला. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं, संक्रमित युवक को पकड़ने गए टीम पुलिस और अस्पताल प्रशासन की टीम ने उसे पुरानी जेल के पास पकड़ कर वापस अस्पताल लाई. - देहरादून के 8 इलाके हुए कंटेनमेंट मुक्त
राजधानी देहरादून के 8 इलाकों को कंटेनमेंट मुक्त घोषित कर दिया गया है. अभी तक जनपद में 28 कंटेनमेंट जोन थे, जो घटकर 20 हो गए हैं. - नेलांग घाटी में मादा हिम तेंदुए की मौत, पार्क प्रशासन में मचा हड़कंप
नेलांग घाटी में मंगलवार को एक हिम तेंदुए की मौत हो गई. वहीं, वन विभाग द्वारा हिम तेंदुए का बिसरा जांच के लिए बरेली लैब भेजा गया है. पार्क प्रशासन का कहना है कि बीमार होने के कारण तेंदुआ शिकार कर पाने में असमर्थ था. जिस वजह से उसकी मौत हो गई. - भारत-चीन सीमा विवाद पर हरदा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
भारत-चीन सीमा पर लद्दाख में चीन सेना की घुसपैठ के बाद गतिरोध देखने को मिल रहा है. हालांकि, इस गतिरोध को लेकर बीते छह जून को सैन्य स्तर की बैठक हुई थी, लेकिन इस विवाद का कोई ठोस समाधान निकलता नहीं दिख रहा है. वही, इस विवाद के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. - पीएम मोदी ने बाबा केदार का किया डिजिटल दर्शन, निर्माण कार्यों का जाना हाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की. साथ ही ड्रोन के माध्यम से बाबा केदारनाथ के दर्शन भी किए. - नैनीताल आ रहे हैं तो हो जाएं सावधान, क्वारंटाइन हुआ अनिवार्य
नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जनपद में अन्य राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से 7 दिन संस्थागत और 14 दिन होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा. - फिजूल खर्ची पर उत्तराखंड सरकार सख्त, नए दिशा-निर्देश जारी
कोरोना महामारी के चलते करीब दो महीने तक हुए पूर्ण रूप से लॉकडाउन के चलते कई व्यवसायों पर प्रभाव पड़ा है. इस दौरान कई संसाधनों के ठप होने के चलते राज्य को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा. वहीं, व्यय प्रबंधन एवं प्रशासनिक व्यय में कटौती करने को लेकर वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए उत्तराखंड शासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.