उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 सौ के पार पहुंच चुकी है. वहीं, इस साल कोरोना संक्रमण के चलते कैलाश मानसरोवर यात्रा पर स्थगित कर दिया गया. जबकि, किराया और अन्य भत्तों के बकाया मामले में नैनीताल हाई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को झटका दिया है. पढ़िए दोपहर 1 बजे तक की ऐसी कुछ 10 बड़ी खबरें, सिर्फ एक क्लिक में...

top ten news
top ten news uttarakhand

By

Published : Jun 9, 2020, 1:00 PM IST

1. उत्तराखंड में 1,411 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, 714 हुए स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,411 पहुंच गया है, जबकि 714 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 677 है.

2. इस साल नहीं होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

कोरोना संक्रमण के चलते इस बार कैलाश मानसरोवर यात्रा स्थगित कर दी गई है. हर साल 15 जून से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू होती थी.

3. उत्तराखंड हाई कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को दिया झटका

हाईकोर्ट ने उत्तराखंड के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को बड़ा झटका दिया है. हाई कोर्ट ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को बाजार भाव से सरकारी आवास बिजली पानी व अन्य भत्तों का किराया जमा करने के आदेश दिये हैं. गौर हो कि देहरादून की एक संस्था ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों से सरकारी आवास का किराया व अन्य भत्ते जमा करने को लेकर जनहित याचिका दायर की थी.

4. ग्रीष्मकालीन राजधानीः राज्यपाल की मंजूरी पर CM ने जताई खुशी

गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की अधिसूचना पर राज्यपाल की मंजूरी को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ऐतिहासिक पल बताया है. विधानसभा अध्यक्ष ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है.

5. हरदा बोले- गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाई तो काम भी वहीं से हो

इधर गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की मंजूरी मिली उधर इस पर राजनीति भी शुरू हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अगर गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है तो काम भी वहीं से होना चाहिए.

6. उत्तराखंड के जवान ने कश्मीर में की आत्महत्या

पुंछ के मेंढर सब डिवीजन में नियंत्रण रेखा पर तैनात उत्तराखंड के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मार कर आत्महत्या कर ली. जवान की शिनाख्त लांस नायक आशीष कुमार के रूप में हुई है.

7. 30 जून से पहले शुरू नहीं होगी केदारनाथ यात्रा, रावल ने दिया ये सुझाव

केदारनाथ यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग के डीएम ने सोमवार को तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक की. बैठक में अभी यात्रा शुरू करने का फैसला नहीं लिया गया है.

8. नदियों में मशीनों से हो रहे खनन पर हाई कोर्ट सख्त

नैनीताल हाई कोर्ट ने प्रदेश की नदियों में जेसीबी और पोकलैंड मशीन से हो रहे भारी खनन को लेकर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई है. साथ इस 11 जून तक इस मामले में विस्तृत जवाब पेश करने के आदेश दिये हैं.

9. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीख का ऐलान

उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए तय की गई तारीख में संशोधन किया है. अब इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की परीक्षाएं 22 जून से 25 जून तक होंगी.

10. देहरादून की मलिन बस्तियों में हो सकता है जनसंख्या 'विस्फोट' !

जब से लॉकडाउन शुरू हुआ है देहरादून की मलिन बस्तियों की महिलाओं को न तो सेनेटरी पैड मिले और न ही गर्भ निरोधक गोलियां. ऐसे में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाली मलिन बस्तियों में जनसंख्या विस्फोट का खतरा बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details