उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM - देहरादून हिंदी समाचार

अयोध्या में राम जन्म भूमि मंदिर के भूमि पूजन से पहले धार्मिक गतिविधियां जारी, पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन आज. हाईवे किनारे खड़ी कार में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस, अलार्म बजने की वजह से चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाए आरोपी. पढ़िए ऐसे ही 9 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में.

top ten uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 4, 2020, 8:59 AM IST

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM

1- अयोध्या में राम जन्म भूमि मंदिर के भूमि पूजन से पहले धार्मिक गतिविधियां जारी

अयोध्या में राम जन्मभूमि निर्माण के लिए भूमि पूजन से दो दिन पहले से ही धार्मिक गतिविधियां जारी हैं. अयोध्या में हर जगह बैरीकेड लगा दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील की है कि अयोध्या में बुधवार को होने वाले भूमि-पूजन समारोह में सिर्फ वही लोग आएं, जिन्हें आमंत्रित किया गया है.

2- कई बार हुए हैं अयोध्या मसले को मध्यस्थता से सुलझाने के प्रयास

पांच अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होने जा रहे हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए 175 प्रतिष्ठित अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.

3- भारत की कंपनी वॉकहार्ट के साथ कोरोना टीका समझौता आपूर्ति की गारंटी देगा : ब्रिटेन

ब्रिटेन की सरकार ने सोमवार को कहा कि मुंबई की वैश्विक फार्मास्यूटिकल एवं जैव प्रौद्योगिकी कंपनी वॉकहार्ट के साथ इसका नया विनिर्माण समझौता कोविड-19 का टीका तैयार होने पर इसकी करोड़ों खुराक की आपूर्ति की गारंटी सुनिश्चित करेगा.

4- आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिन आज, जड़ी-बूटी दिवस के रूप में हो रहा सेलिब्रेशन

पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण का आज जन्मदिन है. 4 अगस्त 1972 को हरिद्वार में जन्मे आचार्य बालकृष्ण ने आज 49वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है.

5- जानिए आज क्या हैं डीजल-पेट्रोल के दाम

आज (मंगलवार) एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है. आज राजधानी देहरादून में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3-3 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. हल्द्वानी और हरिद्वार सहित बाकी स्थानों पर डीजल और पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

6- मौसम: चार जनपदों में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी

प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड के कुमाऊं के जनपदों के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.

7- नियमों का पालन कराना नायब तहसीलदार को पड़ा भारी, लाया गया निंदा प्रस्ताव

ऐतिहासिक बग्वाल में मंच पर चढ़कर बग्वाल को रुकवाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना नायब तहसीलदार को भारी पड़ गया. बग्वाल खत्म होने के बाद मंदिर कमेटी और चार खाम एवं सात तोकों के बीच बैठक हुई. जिसमें नायब तहसीलदार सचिन कुमार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाया गया.

8- हाईवे किनारे खड़ी कार में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के हल्दुचौड़ पुलिस चौकी अंतर्गत मोटहल्दु के किसान सहकारी भवन के पास हाईवे किनारे सोमवार देर रात एक कार में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

9- हरीश रावत के ट्वीट पर सियासत हुई तेज, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किया पलटवार

ग्रीष्मकालीन राजधानी को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत के ट्वीट के बाद अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पलटवार किया है. भगत ने कहा कि गैरसैंण अपनी जगह है और सारे काम हो रहे हैं, उसके लिए हरीश रावत के आकलन की जरूरत नहीं है.

10- अलार्म बजने की वजह से चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बैंक एटीएम को निशाना बनाने वाले एक गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने बीते 31 जुलाई की रात रायपुर थाना क्षेत्र के नानूर खेड़ा स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details