उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @1PM - टॉप टेन उत्तराखंड

पीएम-किसान योजना, 8.5 करोड़ किसानों के खाते में ₹17,100 करोड़ भेजे गए, देशभर में 21.53 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े, लक्सर में ग्राम प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप, जांच की मांग. पढ़िए ऐसी ही दोपहर 1 बजे की दस बड़ी खबरें केवल ETV-भारत पर. सिर्फ एक क्लिक में...

top ten uttarakhand
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज

By

Published : Aug 9, 2020, 1:05 PM IST

1- देशभर में 21.53 लाख से ज्यादा संक्रमित, जानें राज्यवार आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 43,379 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

2- जोधपुर में एक ही परिवार के 12 लोगों ने जहर खाया, 11 की मौत

राजस्थान के जोधपुरजिले में एक ही परिवार के 12 लोगों ने जहर खा लिया. यह घटना जिले के देचू थाना क्षेत्र के लोहड़ता गांव की बताई जा रही है. वहीं मृतक परिवार पाकिस्तान से आया हुआ बताया जा रहा है. मृतकों में दो पुरुष, चार महिलाएं और पांच बच्चे शामिल हैं.

3- विश्व आदिवासी दिवस : जिनके लिए बनाया था राज्य, वहीं विकास से कोसों दूर

आदिवासी समाज के विकास को लेकर झारखंड राज्य का गठन किया गया. राज्य गठन के 20 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी भी समाज मुख्यधारा में जुड़ा नहीं है.

4- कश्मीर में आतंकियों ने भाजपा कार्यकर्ता को मारी गोली

जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकवादियों ने भाजपा के एक कार्यकर्ता को गोली मारकर घायल कर दिया. बडगाम एसएसपी ने बताया कि रविवार सुबह आतंकवादियों ने अब्दुल हामिद नजर को गोली मारी.

5- पीएम-किसान योजना : 8.5 करोड़ किसानों के खाते में ₹17,100 करोड़ भेजे गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कृषि अवसंरचना कोष के तहत एक लाख करोड़ रुपये की वित्तपोषण सुविधा की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने पीएम-किसान योजना के तहत 8.55 करोड़ किसानों को 17,100 करोड़ रुपये की छठी किस्त जारी की.

6- लक्सर: ग्राम प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप, जांच की मांग

विकासखंड लक्सर के दरगाहपुर गांव में ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कपिल नाम के व्यक्ति ने जिलाधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन देकर बताया है कि ग्राम प्रधान ने मनरेगा व अन्य विकास कार्यों में धांधली की है.

7- कोर्ट ने शरद चंद्र मिश्रा समेत पूरे परिवार को किया बरी, परमार्थ निकेतन प्रबंधक ने लगाए थे आरोप

परमार्थ निकेतन के प्रबंधक द्वारा स्वर्गाश्रम में स्वामी शुकदेवानंद ट्रस्ट की संपत्ति हड़पने के मामले में कोर्ट ने 3 साल बाद आरोपी शरद चंद्र मिश्रा समेत उनके परिवार के 6 लोगों व दो अन्य को बरी कर दिया है.

8- देहरादून में आज ये हैं सब्जियों, फल और राशन के दाम

कोरोना काल मेंराजधानी देहरादून सहित प्रदेश के कई जिलों में राशन, फल और सब्जियों के दामों में प्रतिदिन बदलाव देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं आज देहरादून में फल, सब्जियों और राशन के थोक और खुदरा मूल्य क्या हैं ?

9- HC ने दिए पुलिसकर्मियों के खिलाफ CBI जांच के आदेश, फर्जी केस में फंसाने का है आरोप

उधम सिंह नगर के बाजपुर में पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को जबरन झूठे मुकदमे में फंसाने का मामला सामने आया है. लेकिन युवक की सूझबूझ पुलिस की सतर्कता पर भारी पड़ गई. युवक ने पुलिस द्वारा लगाए गए आरोप को झूठा साबित करने के लिए कोर्ट की शरण ली.

10- विदेशी सरजमीं में डॉ. हिमानी ने लहराया परचम, देश और प्रदेश का बढ़ाया मान

उत्तराखंड के नैनीताल जिले की रहने वाली डॉक्टर हिमानी भाकुनी ने देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है. हिमानी असिस्टेंट प्रोफेसर ऑफ जस्टिस इन ग्लोबल हेल्थ रिसर्च एट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ऊत्रेख नीदरलैंड के पद पर तैनात हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details