1- कैबिनेट बैठक: 4096 करोड़ का अनुपूरक बजट को मंजूरी मिली
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सोमवार शाम को सचिवालय में उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई. शीतकालीन सत्र से ठीक पहले हुई इस बैठक में 4096 करोड़ के अनुपूरक बजट को मंजूरी मिली है.मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस बार प्रेस ब्रीफिंग नहीं हो सकी क्योंकि, शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से आहूत हो चुका है.
2- कुंभ से पहले गंगा सफाई पर फोकस, नमामि गंगे योजना पर मुख्यसचिव ने दिये कड़े निर्देश
सोमवार को मुख्यसचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में नमामि गंगे अभियान के अन्तर्गत एक बैठक हुई. जिसमें सीवरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर, रीवर फ्रन्ट डेवलपमेंट, गंगा के कैचमेंट एरिया में वृक्षारोपण और जल संरक्षण सम्बन्धित सभी कार्यों के लक्ष्यों पर बारीकी से चर्चा हुई. इसमें मुख्य सचिव ने समयसीमा के भीतर उचित गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए.
3- उत्तराखंड में कोरोनाः सोमवार को मिले 577 नए केस, एक दिन में 6 लोगों की मौत
देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में 577 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 83,006 पहुंच गया है. जबकि 74,525 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1361 लोगों की जान जा चुकी है.
4- अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, नवविवाहिता समेत तीन की मौके पर मौत
पहाड़ों में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज देर शाम सल्ट ब्लॉक के नैकुचिया रणथंबल में एक वाहन अनियंत्रित होकर 150 फिट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है.
5- आंदोलन कर रहे किसानों को झेलनी पड़ी DM की बेरुखी, ज्ञापन फाड़कर एडीएम को सौंपा
कृषि कानून के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे किसान नेताओं को डीएम की अनदेखी का शिकार होना पड़ा. नाराज किसान नेताओं ने किसानों के बीच ज्ञापन को फाड़ कर एडीएम को सौंप दिया. इस दौरान किसानों ने जिलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी की.