उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - Uttarakhand latest news

कैबिनेट बैठक: 4096 करोड़ का अनुपूरक बजट को मंजूरी मिली. सोमवार को मुख्यसचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में नमामि गंगे अभियान के अन्तर्गत एक बैठक हुई. देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पहाड़ों में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज देर शाम सल्ट ब्लॉक के नैकुचिया रणथंबल में एक वाहन अनियंत्रित होकर 150 फिट गहरी खाई में गिर गया.कृषि कानून के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे किसान नेताओं को डीएम की अनदेखी का शिकार होना पड़ा.

top news
top news

By

Published : Dec 14, 2020, 8:59 PM IST

1- कैबिनेट बैठक: 4096 करोड़ का अनुपूरक बजट को मंजूरी मिली

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सोमवार शाम को सचिवालय में उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक हुई. शीतकालीन सत्र से ठीक पहले हुई इस बैठक में 4096 करोड़ के अनुपूरक बजट को मंजूरी मिली है.मंत्रिमंडल की बैठक के बाद इस बार प्रेस ब्रीफिंग नहीं हो सकी क्योंकि, शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से आहूत हो चुका है.

2- कुंभ से पहले गंगा सफाई पर फोकस, नमामि गंगे योजना पर मुख्यसचिव ने दिये कड़े निर्देश

सोमवार को मुख्यसचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में नमामि गंगे अभियान के अन्तर्गत एक बैठक हुई. जिसमें सीवरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर, रीवर फ्रन्ट डेवलपमेंट, गंगा के कैचमेंट एरिया में वृक्षारोपण और जल संरक्षण सम्बन्धित सभी कार्यों के लक्ष्यों पर बारीकी से चर्चा हुई. इसमें मुख्य सचिव ने समयसीमा के भीतर उचित गुणवत्ता को बरकरार रखते हुए सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए.

3- उत्तराखंड में कोरोनाः सोमवार को मिले 577 नए केस, एक दिन में 6 लोगों की मौत

देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में 577 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 83,006 पहुंच गया है. जबकि 74,525 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1361 लोगों की जान जा चुकी है.

4- अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, नवविवाहिता समेत तीन की मौके पर मौत

पहाड़ों में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज देर शाम सल्ट ब्लॉक के नैकुचिया रणथंबल में एक वाहन अनियंत्रित होकर 150 फिट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल है.

5- आंदोलन कर रहे किसानों को झेलनी पड़ी DM की बेरुखी, ज्ञापन फाड़कर एडीएम को सौंपा

कृषि कानून के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे किसान नेताओं को डीएम की अनदेखी का शिकार होना पड़ा. नाराज किसान नेताओं ने किसानों के बीच ज्ञापन को फाड़ कर एडीएम को सौंप दिया. इस दौरान किसानों ने जिलाधिकारी के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी की.

6- जेल में बंद कैदी के मौत की गुत्थी सुलझी, आजीवन कारावास की सजा काट रहे जीतू ने की थी हत्या

चार दिन पहले सितारगंज की संपूर्णानंद खुली जेल में हुई कैदी की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. कैदी की मौत कोई हादसा नहीं था, बल्कि उसकी हत्या की गई थी. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शरीर पर चोट के निशाना मिले थे. उसी के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी.

7- देहरादून नगर निगम: हंगामेदार रही बोर्ड बैठक, 27 प्रस्तावों पर लगी मुहर

नौ महीने बाद सोमवार को हुई देहरादून नगर निगम की बोर्ड बैठक हंगामेदार रही. बैठक में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों के बीच जमकर कहासुनी हुई. कांग्रेस के पार्षदों ने जहां मेयर और नगर आयुक्त पर समय न देने का आरोप लगाया तो वही क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यों में भी पक्षपात करने का मुद्दा उठाया.

8- लंबे समय बाद 18 दिसंबर को होगी एसटीए की बैठक, कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर होगी चर्चा

18 दिसंबर को प्रस्तावित राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक में हाल ही में संचालित की गई इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल रन किया था. जिसका किराया तय करने के साथ ही उत्तरप्रदेश सीमा से लगे क्षेत्रों में स्कूल बसों के साथ ही निजी बसों के संचालन पर भी निर्णय लिया जा सकता है.

9- शराब मुक्त उत्तराखंड पर नैनीताल हाईकोर्ट ने राज्य आबकारी सचिव से मांगा जवाब

उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा पूर्व में दिए गए आदेश का पालन न करना प्रदेश के आबकारी सचिव को महंगा पड़ सकता है. हाई कोर्ट के न्यायाधीश शरद कुमार शर्मा की एकल पीठ ने प्रदेश के आबकारी सचिव के जवाब से संतुष्ट ना होकर आबकारी सचिव को पुनः अपना जवाब कोर्ट में पेश करने को कहा है. वहीं, कोर्ट ने आबकारी सचिव को चेतावनी दी है कि अगर उनके द्वारा सही शपथ पत्र पेश नहीं किया गया तो उनके खिलाफ अवमानना की कार्यवाही करते हुए चार्ज फ़्रेम किए जाएंगे.

10- जोर-शोर से चल रहा 'ऑपरेशन थर्ड आई', दून के 500 इलाकों में लगे CCTV

शहर में बढ़ रहे अपराध को लेकर डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बीते दिनों 'ऑपरेशन थर्ड आई' शुरू किया था, जिसके तहत सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिए गये थे कि वो अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे जगह चिन्हित करेंगे, जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं, या फिर ऐसे क्षेत्र जहां पर सीसीटीवी कैमरे न लगे होने के कारण आपराधिक वारदातें होती रहती हैं. इसी क्रम में अभी तक राजधानी देहरादून में 500 स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details