उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - देहरादून न्यूज

प्रदेश में अभी 5934 एक्टिव केस हैं. वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 81,211 पहुंच गया है. बीते 24 घंटे के भीतर 9 लोगों की मौत हुई है.

top-ten-news-uttarakhand-at-9PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

By

Published : Dec 11, 2020, 8:30 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 9:09 PM IST

  1. उत्तराखंड में शुक्रवार को मिले 725 नए केस, 9 लोगों की मौत
    शुक्रवार को प्रदेश में 725 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 81,211 पहुंच गया है. जबकि 72,987 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1341 लोगों की जान जा चुकी है.
  2. इस बार देवभूमि से निकलेंगे सेना के 24 अफसर, सबसे ज्यादा यूपी के सैन्य अधिकारी
    भारतीय सैन्य अकादमी में एक बार फिर वही गौरवमयी पल आने वाला है जिसका जैंटलमैन कैडेट्स को इंतजार रहता है. देश को इस बार 325 सैन्य अधिकारी मिलने जा रहे हैं. पासिंग आउट परेड में कुल 395 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल होंगे, जिसमें 70 कैडेट्स विदेश के हैं.
  3. 21 दिसंबर से शीतकालीन सत्र, सदन में CM से पूछे सवालों का जवाब देंगे मदन कौशिक
    21 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. एक बार फिर सत्र के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह की जगह पर सरकार का पक्ष कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक रखेंगे.
  4. हरदा ने मंत्री धन सिंह रावत को लगाई 'डांट', जानिए वजह
    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए धन सिंह रावत पर हमला बोला है. हरदा लिखते हैं कि अगर उत्तराखंड में अशासकीय स्कूलों के अनुदान अंश को खत्म किया, तो ये सरकार का गलत निर्णय होगा.
  5. सचिवालय में मीडिया की एंट्री बैन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- इन्वेस्टिगेटिंग रिपोर्टिंग से डरती सरकार
    लॉकडाउन के दौरान कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार के सचिवालय में बाहरी लोगों की एंट्री बंद कर दी थी. जिसमें पत्रकारों भी शामिल थे. हालांकि, अब प्रदेश में सभी गतिविधियां लगभग पहले की तरह शुरू हो चुकी है. लेकिन सचिवालय में पत्रकारों की एंट्री पर अभी भी बैन लगा हुआ है. जिसका कांग्रेस ने भी विरोध किया है.
  6. दूल्हा-दुल्हन को लेकर आ रही कार हुई बेकाबू, सड़क किनारे खड़े शख्स को मारी टक्कर
    दूल्हा दुल्हन को लेकर आ रही एक कार अचानक बेकाबू हो गई. कार ने सड़क किनारे खड़े एक शख्स को टक्कर मार दी. हादसे में उसकी जान तो बच गई लेकिन पैर की हड्डी टूट गई है.
  7. हेमवती नंदन गढ़वाल विवि के नए कुलसचिव बने डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी
    हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के नये कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी होंगे. बुधवार को गढ़वाल विवि कुलसचिव पद के लिए हुए साक्षात्कार के बाद उनके नाम की घोषणा की गई.
  8. IIT रुड़की के वरिष्ठ कर्मचारी पर एक करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR
    आईआईटी रुड़की में एक वरिष्ठ सहायक पर धोखाधड़ी करके विभाग के एक करोड़ रुपए अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, विभाग ने आरोपी को निलंबित कर दिया है.
  9. राजाजी टाइगर रिजर्व बना भ्रष्टाचार का अड्डा, कागजों पर बना वॉच टावर का डोर बैंड
    इस मामले में अधिकारियों की लापरवाही भी साफ देखी जा सकती है. क्योंकि अधिकारी ने मौके का मुआयना किये बिना ही साइन कर एमबी पास कर दी. जिसके बाद तीन लाख रुपए से अधिक का भुगतान भी निर्माणदायी संस्था को कर दिया गया.
  10. हरिद्वार में अवैध शराब के साथ पांच लोग
    पुलिस ने इस दिनों शहर में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. जिसके तहत ही पुलिस पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
Last Updated : Dec 11, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details