उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - top-ten-news-uttarakhand-at-9pm

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में पांच स्कूली बच्चों समेत 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप है. वहीं, अल्मोड़ा में बुधवार को दो मरीजों की मौत हो गई है.

top ten news uttarakhand at 9pm
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

By

Published : Dec 9, 2020, 9:01 PM IST

  1. उत्तराखंड में कोरोनाः बुधवार को मिले 515 नए केस, 13 लोगों की मौत
    देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बुधवार को प्रदेश में 515 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 79,656 पहुंच गया है. जबकि 71,966 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1320 लोगों की जान जा चुकी है.
  2. उत्तराखंड: पहले चरण में 20% लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, 93 हजार लोग चिन्हित
    उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीन के टीके को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. राज्य सरकार ने पहले चरण में 20 प्रतिशत लोगों को लगने वाले टीके के लिए अंतिम दौर की तैयारियों पर काम शुरू कर दिया है. जिसके लिए करीब 93 हजार लोगों को चिन्हित कर लिया गया है.
  3. IMA देहरादून में लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का शानदार आयोजन
    आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड से पहले लाइट एंड साउंड कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में जेंटलमैन कैडेट्स ने चैटवुड बिल्डिंग के सामने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं. भारतीय सैन्य अकादमी में कड़े प्रशिक्षण के बाद जेंटलमैन कैडेट्स सैन्य अफसर बनने से महज कुछ कदम दूर हैं. भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड से पहले कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसी कड़ी में लाइट एंड साउंड कार्यक्रम आयोजित किया गया.
  4. आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा कर बाल मजदूरी कराने वाली कंपनी के खिलाफ FIR, अन्य फैक्ट्रियों पर भी शिकंजे की तैयारी
    आधार कार्ड में उम्र का फर्जीवाड़ा कर बाल मजदूरी कराने वाली एक कंपनी के खिलाफ देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया स्थित डिक्शन फैक्ट्री प्रबंधक सहित 6 ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीम ने पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
  5. सरकार की युवाओं को राहतः समूह 'ग' भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को दी गई आयु की छूट
    लोक सेवा आयोग निधि के अंतर्गत और लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर समूह ग के पदों पर चयन के संबंध में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दिए जाने का फैसला लिया गया है. इस दिशा में शासन की तरफ से आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. कोविड-19 के चलते बड़ी संख्या में युवा जो अपनी आयु सीमा को पूरी कर गए और उन्हें आवेदन करने का मौका नहीं मिल पाया. ऐसे अभ्यर्थियों को कोविड-19 महामारी को देखते हुए आयु सीमा में छूट दी गई है.
  6. आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा कर बाल मजदूरी कराने वाली कंपनी के खिलाफ FIR, अन्य फैक्ट्रियों पर भी शिकंजे की तैयारी
    आधार कार्ड में उम्र का फर्जीवाड़ा कर बाल मजदूरी कराने वाली एक कंपनी के खिलाफ देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. सेलाकुई इंडस्ट्रियल एरिया स्थित डिक्शन फैक्ट्री प्रबंधक सहित 6 ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीम ने पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
  7. सौंग बांध पेयजल परियोजना को लगेगा पंख, 10 लाख आबादी को मिलेगा लाभ
    उत्तराखंड सचिवालय में बुधवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता बहुउद्देशीय सौंग बांध पेयजल परियोजना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिसमें सौंग बांध निर्माण को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
  8. चारे के लिए गौ सदनों को मिलेगा पहले से ज्यादा पैसा
    प्रदेश में संचालित हो रहे गौ सदनों के बेहतर विकास के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासों में जुटी हुई है. इसी के तहत अगले वित्तीय वर्ष में गौ सदनों के लिए पशु चारे के दामों में कुछ वृद्धि की जा सकती है. जिसकी तैयारी शासन स्तर पर शुरू की जा चुकी है.
  9. अगले सप्ताह तक प्रदेश को मिलेगा पहला चाइल्ड फ्रेंडली थाना, CM करेंगे शुभारंभ
    प्रदेश का पहला चाइल्ड फ्रेंडली थाना जल्द ही शुरू होने जा रहा है. कुछ निर्माण कार्य लंबित हैं. जिन्हें पूरा कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इसका शुभारंभ करेंगे.
  10. कोरोनाः पिथौरागढ़ में पांच स्कूली बच्चों समेत 12 संक्रमित, अल्मोड़ा में दो की मौत
    उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में पांच स्कूली बच्चों समेत 12 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप है. वहीं, अल्मोड़ा में बुधवार को दो मरीजों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details