उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - Uttarakhand latest news

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का जो आह्वान किया है, जिसके समर्थन में कई राजनैतिक और सामाजिक संगठन भी आगे आए हैं. रविवार को प्रदेश में 512 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने 8 दिसंबर को किसान आंदोलन के नाम पर भारत बंद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में पावर हाउस पर दो सगी बहनों और एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

top ten
top ten

By

Published : Dec 7, 2020, 9:00 PM IST

1- कल किसानों का भारत बंद, विभिन्न संगठनों ने दिया समर्थन, नहीं दौड़ेंगी रोडवेज बसें

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का जो आह्वान किया है, जिसके समर्थन में कई राजनैतिक और सामाजिक संगठन भी आगे आए हैं. जिससे किसानों के भारत बंद आह्वान को और बल मिल गया है. इसके साथ ही किसानों के आंदोलन के समर्थन में कल (आठ दिसंबर) उत्तराखंड रोडवेज और गढ़वाल टैक्सी चालक एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.

2- भारत बंद : कौन-कौन हैं शामिल और सेवाएं कितनी होंगी प्रभावित, जानें

केंद्र सरकार से तीन नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान संगठनों ने मंगलवार को भारत बंद बुलाया है. इन्होंने चार दिसंबर को ही इसकी घोषणा कर दी थी. नौ दिसंबर को किसानों और सरकार के बीच छठे दौर की होने वाली बातचीत से पहले भारत बंद के जरिए किसान केंद्र सरकार को बड़ा संदेश देना चाहते हैं.

3- उत्तराखंड में कोरोनाः सोमवार को मिले 512 नए केस, एक दिन में 10 की मौत

देश-दुनिया में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार को प्रदेश में 512 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 78,509 पहुंच गया है, जबकि 71105 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, अब तक 1295 लोगों की जान जा चुकी है.

4- विरोध करने की मनाही नहीं, लेकिन वातावरण खराब न हो- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने 8 दिसंबर को किसान आंदोलन के नाम पर भारत बंद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. साथ ही उत्तराखंड के किसानों से अपील की है कि उत्तराखंड ने हमेशा शांति का परिचय दिया है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि किसानों को विरोध की मनाही नहीं है. लेकिन कृपा करके उत्तराखंड में माहौल खराब करने का काम न करें.

5- दो नाबालिग बहनों ने युवक के साथ गंगनहर में लगाई छलांग, एक शव बरामद

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में पावर हाउस पर दो सगी बहनों और एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस दौरान आस-पास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोर की टीम पानी में उतरी. युवक का शव बरामद कर लिया गया है. गोताखोरों की टीम युवतियों की तलाश कर रही है.

6- नाराज मंत्री और विधायकों से मिले जेपी नड्डा, बंद कमरे हुई बातचीत

उत्तराखंड में इन दिनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी संगठन और सरकार के तमाम नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. यूं तो जेपी नड्डा का विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठकों के विधिवत कार्यक्रम तय किए गए हैं. लेकिन अनौपचारिक रूप से मंत्री और विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने अपनी समस्याओं को भी बंद कमरे में बयां कर रहे हैं.

7- कोरोना से 'जंग' जीतने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने संभाला कार्यभार

कोरोना से जंग जीतने के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में दोबारा कार्यभार में संभाल लिया है. इस दौरान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया. जिन्होंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना और पूजा-अर्चना की थी.

8- मलारी से चीन सीमा तक बनेगी डबल लेन रोड, अगले साल मार्च महीने से काम शुरू करेगा BRO

चीन सीमा से लगी नीती घाटी के गांव जल्द ही डबल लेन सड़क से जुड़ेंगे. साल 2021 के मार्च महीने में बर्फ पिघलने के बाद सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) मलारी से नीती गांव तक सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर देगा. जिसके बाद यहां स्थानीय के साथ ही सेना के वाहनों की आवाजाही सुगम हो जाएगी.

9- लिपुलेख सड़क बनने से कैलाश मानसरोवर यात्रा रूट को लगेंगे पंख, क्षेत्र में बढ़ेगा पर्यटन

चीन सीमा को जोड़ने वाली लिपुलेख सड़क बनने के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा रुट में पर्यटन की भी अपार संभावनाएं बढ़ जाएगी. इस इलाके में प्रकृति ने जमकर अपना खजाना लुटाया है. आदि कैलाश से लेकर ऊं पर्वत तक यहां प्रकृति की कई ऐसी धरोहर हैं, जो पर्यटन को चार चांद लगा सकती है. रोड बनने से पहले इन इलाकों में पहुंचना आसान नहीं था. लेकिन अब ये इलाका मुख्यधारा से जुड़ गए हैं.

10- दहेज उत्पीड़न के तीन अलग-अलग मामलों में 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कोतवाली में दहेज उत्पीड़न के तीन अलग-अलग मामले सामने आए हैं. महिला हेल्पलाइन में चली काउंसलिंग के बाद एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने तीनों ही मामलो में तहरीर के आधार पर 20 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details