उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - Uttarakhand latest news

बीते 24 घंटे के अंदर उत्तराखंड में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है. पीएम मोदी ने देव दीपावली के कार्यक्रम में अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर निशाना साधा. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज भारत माता मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सत्यमित्रानंद के देव स्मृति सदन का लोकार्पण किया. उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए निर्वाचित वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल ने आज राज्यसभा में सदस्यता शपथ ली. केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ धाम परिसर के आसपास 70 मीटर हिस्से से निर्माण हटाने की योजना है.

top ten news uttarakhand at 9pm
top ten news uttarakhand at 9pm

By

Published : Nov 30, 2020, 9:02 PM IST

1- प्रदेश में मिले 455 नए कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में नौ की मौत

प्रदेश में अभी भी कोरोना के 5059 एक्टिव केस है. वहीं बीते 24 घंटे के अंदर उत्तराखंड में कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है.

2- पीएम बोले- सीमा पर हो रही घुसपैठ का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है भारत

पीएम मोदी ने देव दीपावली के कार्यक्रम में अपने संबोधन में विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी मूर्तियां बनवाते हैं, जबकि हमारी विरासत देश की धरोहर है. उन्होंने कहा, काशी के लिए एक और भी विशेष अवसर है. कल मन की बात में भी मैंने इसका जिक्र किया था.

3-सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया स्मृति सदन का लोकार्पण

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज भारत माता मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक सत्यमित्रानंद के देव स्मृति सदन का लोकार्पण किया.

4- बीजेपी नेता नरेश बंसल ने ली राज्यसभा सदस्य की शपथ, निर्विरोध हुआ चुनाव

उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए निर्वाचित वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश बंसल ने आज राज्यसभा में सदस्यता शपथ ली. राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू की अध्यक्षता में राज्यसभा के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की.

5- बदरीनाथ धाम की बदलेगी सूरत, पुनर्निर्माण कार्यों को मिलेगी गति

उत्तराखंड में शीतकाल के दौरान चारधाम यात्रा की समाप्ति के बाद अब बदरीनाथ धाम के मास्टर प्लान को भी धरातल पर उतारने की कवायद तेज हो गई है. केदारनाथ की तर्ज पर बदरीनाथ धाम परिसर के आसपास 70 मीटर हिस्से से निर्माण हटाने की योजना है. धाम में मंदिर परिसर और आस्था पथ को मुख्य रुप से आकर्षक बनाया जाएगा.

6-उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी अब सैन्य अधिकारियों को भी देगा डिप्लोमा

भारतीय सैन्य अधिकारी भी अब उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी से मिलिट्री स्टडीज एंड डिफेंस मैनेजमेंट का डिप्लोमा ले पाएंगे. उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल बोर्ड ऑफ स्टडीज इन कोर्सों का तकनीकी रूप से अध्ययन कर रहा है.

7- नहीं रहे अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर कैप्टन धरम चंद, आर्मी हॉस्पिटल में चल रहा था कोरोना का इलाज

जाने-माने इंटरनेशनल बॉक्सर कैप्टन धरम चंद का सोमवार को कोरोना के कारण निधन हो गया है. धरम चंद ने 70 साल की उम्र में पिथौरागढ़ के आर्मी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. धरम चंद ने 1982 के एशियन गेम्स में भारत को कांस्य पदक दिलाया था. यही नहीं बतौर बॉक्सिंग कोच भी चंद का खासा योगदान रहा है. उनके कई शिष्यों ने इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में मैडल जीते हैं.

8- कोरोना का असर: देहरादून से दिल्ली-हल्द्वानी के बीच यात्रियों को उतरने पर प्रतिबंध

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड से चलने वाली परिवहन की बसों में नियम कायदे सख्त कर दिए गए हैं. अब अगर आपको देहरादून आईएसबीटी से दिल्ली के लिए परिवहन की बस में जाना है तो रास्ते में आपको कहीं भी उतारा नहीं जाएगा. यानी देहरादून आईएसबीटी से यात्री सीधे आईएसबीटी कश्मीरी गेट पहुंचकर ही उतरेंगे. इस दौरान रास्ते में न किसी सवारी को उतारा जाएगा और न ही चढ़ाया जाएगा.

9- गुलदार के हमले से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, दहशत में ग्रामीण

जोशीमठ विकासखंड के पैंका गांव में गुलदार के हमले से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. लोगों ने जल्द नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधिकारियों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की.

10- धर्मनगरी में पुलिस ने चार नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस नशा तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. हरिद्वार शहर में देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार हुए हैं. जबकि कनखल में स्मैक के साथ दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details