उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - Uttarakhand latest news

शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 530 नए मामले सामने आए हैं. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर के निदेशक प्रो. एसएल सोनी का शुक्रवार का निधन. जल्द ही प्रदेश में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल खुलने जा रहा है. हेलीकॉप्टर की लैंडिंग व पार्किंग के लिए अब ऑनलाइन मिलेगी अनुमति. जीजा ने नाबालिग साली से दुष्कर्म का प्रयास करने की कोशिश की है. भारतीय अर्थव्यवस्था डी-ग्रोथ का पुनरुद्धार के संकेत दिखाते हुए, जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.5 प्रतिशत की ऋणात्मक वृद्धि पर पहुंच गया.

top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

By

Published : Nov 27, 2020, 9:00 PM IST

1- आज मिले 530 नए कोरोना संक्रमित, पिछले 24 घंटे में पांच की मौत

शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना के 530 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो गई है.

2- NIT श्रीनगर के निदेशक प्रो. एसएल सोनी का निधन, कोरोना संक्रमित होने के बाद ऋषिकेश एम्स में थे भर्ती

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर के निदेशक प्रो. एसएल सोनी का शुक्रवार का निधन हो गया है. कुछ दिनों पहले ही उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स भर्ती कराया गया था. ऋषिकेश एम्स में शुक्रवार शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली.

3- राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से प्रदेश में बनेगा विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल

जल्द ही प्रदेश में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस विश्व स्तरीय कैंसर अस्पताल खुलने जा रहा है. उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी.

4- हेलीकॉप्टर की लैंडिंग व पार्किंग के लिए अब ऑनलाइन मिलेगी अनुमति, सीएम ने किया सॉफ्टवेयर का शुभारंभ

बैठक में हेलीकॉप्टर सेवाओं के विस्तार को लेकर भी चर्चा हुआ है. इस दौरान एक डबल और सिंगल इंजन हेलीकाप्टर खरीदने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी.

5-नैनीताल में फिर शर्मसार हुए रिश्ते, जीजा ने नाबालिग साली से किया दुष्कर्म का प्रयास

नैनीताल से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां रिश्ते के जीजा ने नाबालिग साली से दुष्कर्म का प्रयास करने की कोशिश की है.

6- बारातियों से भरी जीप खाई में गिरी, दूल्हे के भाई की मौत, 7 घायल

रानाथल मोटर मार्ग में चौपाता के पास बारातियों से भरी एक जीप 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. इस घटना में दुल्हे के एक भाई की मौत हो गई है, जबकि सात लोग घायल बताये जा रहे हैं.

7- जल्द अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकती हैं राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, स्वास्थ्य में हो रहा सुधार

राज्यपाल बेबीरानी मौर्य के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. आने वाले एक-दो दिनों के भीतर उन्हें डिस्चार्ज किया जा सकता है.

8- मशरूम गर्ल रंजना रावत ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग में सदस्य नामित, सीएम का जताया आभार

भीरी गांव की रहने वाली मशरूम गर्ल रंजना रावत को राज्य सरकार ने तोहफा दिया है. प्रदेश सरकार ने रंजना रावत को ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग में सदस्य नामित किया है, जिससे ग्रामीणों और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.

9-उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग) परीक्षा आवेदकों के लिए एक और मौका

आयोग की ओर से परीक्षा आवेदन पत्र में सुधार के लिए 30 दिसंबर तक की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. इसके लिए आपको फिर से आवेदन शुल्क देना होगा.

10- देश की अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही में 7.5 प्रतिशत की गिरावट

भारतीय अर्थव्यवस्था डी-ग्रोथ का पुनरुद्धार के संकेत दिखाते हुए, जुलाई-सितंबर तिमाही में 7.5 प्रतिशत की ऋणात्मक वृद्धि पर पहुंच गया. अप्रैल-जून तिमाही में यह 23.9 प्रतिशत की गिरावट पर था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details