उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - हाथरस गैंगरेप केस को लेकर विरोध-प्रदर्शन

सीएम हाउस में मौजूद सूत्रों के मुताबिक हरक सिंह रावत को दिल्ली मेदांता अस्पताल ले जाने पर विचार किया जा रहा है. हरक सिंह रावत निमोनिया होने के बाद दून अस्पताल में भर्ती हैं.

top-ten-news-uttarakhand
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

By

Published : Oct 2, 2020, 9:00 PM IST

  1. उत्तराखंड: आज मिले 311 कोरोना संक्रमित, 340 मरीजों ने दी कोरोना को मात
    उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 311 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 49,559 हो गई है. वहीं, अब तक 40,176 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि, शुक्रवार को 11 लोगों की मौत हुई है.
  2. 4 अक्टूबर को बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, केंद्रीय मंत्री निशंक होंगे शामिल
    देहरादून में 4 अक्टूबर को बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होने वाली है. बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक दो दिवसीय दौरे पर 3 अक्टूबर को देहरादून पहुंचेंगे.
  3. जल्द होगा सौंग और जमरानी परियोजना का शिलान्यास, केंद्र से मिलेगा बजट
    सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सौंग और जमरानी परियोजनाओं के लिए केंद्र से धन आवंटन होते ही जल्द इसका शिलान्यास किया जाएगा.
  4. CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया मित्र लैब का शुभारंभ, कोरोना से मिलेगी मुक्ति
    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज मित्र लैब यानी सचल कोविड 19 परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ किया. जिसमें प्रतिदिन 200 लोगों की कोरोना जांच की जा सकती है.
  5. सीएम से पहले 'सपनों के पुल' का कांग्रेसियों ने किया उद्घाटन
    डोबरा-चांठी पुल आवाजाही की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने जबरन पुल का गेट तोड़कर खुद ही इसका उद्घाटन कर दिया.
  6. खुशखबरी: उत्तराखंड में जल्द होगी 200 से अधिक बंदी रक्षकों भर्ती
    उत्तराखंड के जेलों में बंदी रक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 200 से अधिक बंदी रक्षकों की भर्ती की जाएगी.
  7. हरक सिंह रावत को निमोनिया की शिकायत, दिल्ली मेदांता ले जाने पर हो रहा विचार
    वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत को अब निमोनिया की भी शिकायत बताई जा रही है. गुरुवार देर रात हरक सिंह रावत दून मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हुए. जहां डॉक्टरों की निगरानी में हरक सिंह रावत का इलाज किया जा रहा है.
  8. काशीपुर पहुंचे सांसद अजय भट्ट, अग्निकांड पीड़ितों का जाना हाल
    सांसद अजय भट्ट ने काशीपुर पहुंचकर अग्निकांड के पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने इस भीषण अग्निकांड के पीड़ितों से मिलकर दुःख जताया.
  9. NIT के स्थाई कैंपस के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण करने पहुंची केंद्रीय टीम
    सुमाड़ी में एनआईटी के स्थाई कैंपस निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण करने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की एक चार सदस्यीय टीम पहुंची.
  10. हाथरस गैंगरेप: प्रदेश में कई जगहों पर प्रदर्शन, दोषियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग
    हाथरस गैंगरेप केस को लेकर विरोध-प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तराखंड में घटना के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश भर में प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details