उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

उत्तराखंड में आज 878 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 23 सितंबर को उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय मॉनसून सत्र होगा. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के बाद बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा और उनके बेटे में कोरोना की पुष्टि हुई है. ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पढ़िए रात 9 बजे की 10 बड़ी खबरें, बस एक क्लिक में..

top ten news
top ten news

By

Published : Sep 20, 2020, 8:59 PM IST

  1. CORONA: उत्तराखंड में मिले 878 नए मरीज, संक्रमितों का आंकड़ा 40,963
    उत्तराखंड में लगातार कोरोना मरीजों की आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में रविवार को 878 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि 855 लोग स्वस्थ हुए हैं. जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 40,963 हो गया है.
  2. एक दिन का होगा उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र, 20 विधेयक होंगे पेश
    23 सितंबर को उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय मॉनसून सत्र होगा. जिसमें 20 विधेयक सरकार की तरफ से सदन में पेश किए जाएंगे.
  3. उत्तराखंड: स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव, मॉनसून सत्र पर 'संकट'
    उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले अब डारने लगे हैं. वहीं, अब विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. विधानसभा अध्यक्ष ऐसे समय में कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जब दो दिन बाद यानी 23 सितंबर से उत्तराखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र आहुत होने वाला है.
  4. रुड़की: बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा और उनके बेटे में हुई कोरोना की पुष्टि
    बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा और उनके पुत्र की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य उन लोगों में हड़कम्प मच गया जो विधायक के कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इसके साथ ही रुड़की और आसपास क्षेत्र में करीब 83 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
  5. मिशन 2022 फतह के लिए बीजेपी लगाएगी 'पाठशाला', कांग्रेस बोली- अब कोई फायदा नहीं
    आगामी 3 अक्टूबर से प्रदेश बीजेपी सभी मंडलों में प्रशिक्षण वर्ग आयोजित करने जा रही है. इन वर्गों में कार्यकर्ताओं को पार्टी के इतिहास, कार्यक्रम और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा. इस पर कांग्रेस ने प्रशिक्षण वर्ग पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी भले ही कितने भी प्रशिक्षण शिविर लगा ले, लेकिन अब कोई फायदा नहीं होने वाला है.
  6. देहरादून: डॉक्टरों ने ओपीडी बहिष्कार की दी चेतावनी, बढ़ सकती हैं मुश्किलें
    उत्तराखंड में सरकारी डॉक्टर आपातकाल की इस स्थिति में भी आम लोगों की चिंता किए बिना अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश में जुटे हैं. इसी कड़ी में अब डॉक्टरों ने 23 सितंबर से ओपीडी बहिष्कार का फैसला लिया है.
  7. राज्यसभा में हंगामा करने वाले सांसदों पर सभापति कर सकते हैं कार्रवाई
    राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू कृषि बिलों को लेकर उच्च सदन में हंगामा करने वाले सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं. तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन, कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा, आप सांसद संजय सिंह और डीएमके सांसद तिरुचि शिवा को उप सभापति हरिवंश के पोडियम माइक को छीनने का प्रयास करते हुए देखा गया.
  8. ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
    माछीखेत गांव के ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह डांगी की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के भतीजे नीरज सिंह पुत्र भूपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास दो नाली बंदूक और 18 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है, जो दो नाली बंदूक आरोपी के पास से बरामद हुई है उसी से पुष्कर सिंह डांगी की गोली मारकर हत्या की गई थी.
  9. ऋषिकेश: 29 सितंबर को पीएम मोदी तीन नए एसटीपी का करेंगे लोकार्पण, जानिए खासियत
    आगामी 29 सितंबर को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लक्कड़घाट स्थित 26 एमएलडी की क्षमता वाले सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण करेंगे. पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी मिलने के बाद नमामि गंगे परियोजना के अधिकारी और जिला प्रशासन अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है. ऋषिकेश के लक्कड़घाट स्थित 26 एमएलडी क्षमता वाला सीवर ट्रीटमेंट प्लांट देश के सबसे आधुनिक ट्रीटमेंट प्लांटों में एक है.
  10. 'बिल का पास होना ऐतिहासिक, असंतुष्ट किसानों से बात के लिए तैयार'
    कृषि संबंधी विधेयकों के संसद में पारित होने पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि यह बिल किसानों के लिए ऐतिहासिक है. तोमर ने राज्य सभा में विपक्ष के हंगामे को अलोकतांत्रिक करार दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details