उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

एक दिन में मिले रिकॉर्ड 1637 नए मामले. कांग्रेस सरकार द्वारा लाए जाने वाले 11 विधेयकों में से चार पर विरोध जताएंगे. बेरोजगारी के हथियार से त्रिवेंद्र सरकार पर 'वार' करेंगी कांग्रेस. चीन और नेपाल सीमा से सटे हुए दारमा और व्यास घाटी के लोग आज भी संचार सेवा से पूरी तरह महरूम हैं.

top ten
उत्तराखंड की बड़ी खबरें

By

Published : Sep 13, 2020, 9:01 PM IST

1- उत्तराखंड: एक दिन में मिले रिकॉर्ड 1637 नए मामले, 12 मरीजों की मौत

रविवार को 1637 नए मामले सामने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 31,973 तक पहुंच गया है. उत्तराखंड में अभी तक 21,162 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

2- मानसून सत्र : इन मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल संसद के मानसून सत्र में सरकार द्वारा लाए जाने वाले 11 विधेयकों में से चार पर विरोध जताएंगे और अपनी चिंताओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब मांगेगे. ये विधेयक पूर्व में लाए गए अध्यादेशों का स्थान लेंगे.

3- बेरोजगारी के हथियार से त्रिवेंद्र सरकार पर 'वार' करेंगी कांग्रेस

रोजगार दो नहीं तो गद्दी छोड़ दो नारे के साथ अब कांग्रेस प्रदेश भर में बेरोजगारों का समर्थन हासिल करने में लगी हुई है. बेरोजगारी के मुद्दों पर न सिर्फ कांग्रेस उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. बल्कि 2022 के चुनाव में बीजेपी को मात देने को कोशिश में भी लगी हुई है. यहीं कारण है कि कांग्रेस अब इस अभियान को प्रदेश भर में बड़े स्तर चलाने का मन बना चुकी है.

4-नैनीताल: कैंसर पीड़ित की मदद के लिए पांच महीने से पेंटिंग बना रही हैं आशा शर्मा

तमन्ना अगर कुछ कर गुजरने की हो, तो वह पूरी जरूर होती है. कुछ इसी कहावत को चरितार्थ करने में लगीं हैं नैनीताल की एक ग्रहणी आशा शर्मा. आशा बीते 5 महीनों से अपने घर में रहकर कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए पेंटिंग बना रही हैं.

5-चीन और नेपाल से तनातनी के बीच बज रही खतरे की 'घंटी', नेपाली टेलीकॉम कम्पनियों की घुसपैठ!

चीन और नेपाल सीमा से सटे हुए दारमा और व्यास घाटी के लोग आज भी संचार सेवा से पूरी तरह महरूम हैं. इन इलाकों में लोग शेष दुनिया से सम्पर्क करने के लिए नेपाली टेलीकॉम कंपनियों के सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है.

6-खंभे पर चढ़ा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में आज सुबह एक पोल पर चढ़े अजगर सांप ने सभी स्थानीय लोगों को हैरत में डाल दिया. लोगों ने तत्काल ही इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

7- सीमावर्ती गांव में शोपीस बना मोबाइल टावर, कैसे बनेगा डिजिटल इंडिया?

उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव में मोबाइल टावर की लचर कनेक्टिविटी ने ग्रामीणों की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. उनके लिए ये मोबाइल टॉवर मात्र एक शोपीस बनकर रह गया है. जिसका उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है.

8-रामनगर: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों का एक दिवसीय उपवास

पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर रामनगर में भी शिक्षक संगठन और कर्मचारियों ने एक दिवसीय उपवास रखा. शिक्षक संगठन के मंडल अध्यक्ष नवेंदु मठपाल ने नई पेंशन योजना में कई खामियां बताई हैं, जो शिक्षकों के हित में नहीं है.

9-रामनगर की बेटी आकांक्षा सत्यवली का यूपी पीसीएस में हुआ चयन

यूपी पीसीएस परीक्षा में उत्तराखंड की बेटी में अपना परचम लहराया है. रामनगर की आकांक्षा सत्यवली का यूपी पीसीएस में चयन हुआ है.

10- महिलाओं के प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत, जमकर की सराहना

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में अनेकों उत्पाद ऐसे हैं, जिनको मार्केटिंग की जरूरत है. यहां की हस्तशिल्प की विदेश में भी भारी मांग है. उन्होंने कहा महिलाओं को आज के समय में आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details