उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

ईटीवी का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन प्रोग्राम रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित किया गया. उत्तराखंड में गुरुवार को रिकॉर्ड कोरोना वायरस के 728 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. उत्तराखंड पर ₹71500 करोड़ का कर्ज. खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की बढ़ सकती है मुश्किलें.

top ten news uttarakhand
top ten news uttarakhand

By

Published : Aug 27, 2020, 9:02 PM IST

1-करोड़ों दर्शकों के प्यार व भरोसे के साथ ईटीवी ने मनाई सिल्वर जुबली

ईटीवी की सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन प्रोग्राम रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित किया गया. इस दौरान रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव, ईटीवी भारत के सीईओ के. बप्पीनीडू, फिल्म सिटी के निदेशक राम मोहन राव और ईटीवी भारत की निदेशक वृहती चेरूकुरी समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे.

2-उत्तराखंड: आज रिकॉर्ड 728 मामले आए सामने, 17,277 पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

सूबे में गुरुवार को रिकॉर्ड कोरोना वायरस के 728 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 17,277 हो गई है. वहीं, अब तक 11,775 (59 प्रवासी जिनकी सैंपलिंग अन्य राज्यों में हुई) लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

3-उत्तराखंड पर ₹71500 करोड़ का कर्ज, प्रति व्यक्ति पर करीब ₹6.5 लाख का बोझ

पिछले 20 सालों में उत्तराखंड कर्ज के तले इतना दब गया है कि अब राज्य सरकार खुद कर्ज लेने में भी सक्षम नहीं रही है. हालात ये हैं कि राज्य को अपनी कुल जीडीपी के 2.1% रकम केवल लोन के ब्याज पर ही खर्च करनी पड़ रही है.

4-बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर इंदिरा हृदयेश का उपवास, सपा ने बताया ड्रामा

बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश द्वारा एक दिवसीय उपवास पर बैठीं. जिसे समाजवादी पार्टी ने ड्रामा बताया है.

5-फिर सुर्खियों में विधायक 'चैंपियन', प्रदेश अध्यक्ष ने किया तलब

खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन की घर वापसी का जश्न का वीडियो फिर सुर्खियों पर आ गया है. जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उनकी शिकायक पार्टी फोरम में पहुंच गई है. जिससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है.

6-पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दून पुलिस के तारीफ में पढ़े कसीदे, CM को लिखा पत्र

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दून पुलिस की कार्यशैली की तारीफ की है.

7-दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, आरोपी पति और चाचा गिरफ्तार

उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा के बालूसा गांव की नवविवाहिता डिंपल की गुमशुदगी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा. पुलिस ने डिंपल की हत्या के आरोप में उसके पति नीरज और नीरज के चाचा को गिरफ्तार किया.

8-शिव-पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण में सादगी से मनाया गया हरियाली मेला

त्रियुगनारायण मंदिर में हर साल क्षेत्र की खुशहाली व विश्व कल्याण के लिए हरियाली मेले का आयोजन किया जाता है. ये पौराणिक परंपरा अपने पर्यावरण को बचाने का भी संदेश देती है.

9-रुद्रप्रयाग: 10 दिनों बाद खुला केदारनाथ हाईवे, अभी भी दरक रही हैं पहाड़ियां

भूस्खलन के कारण बीते दस दिनों से गौरीकुंड के पास बंद पड़ा केदारनाथ-ऋषिकेश हाईवे गुरुवार को खोल दिया गया है. ऐसे में इस हाईवे पर आवाजाही शुरू हो गई है, लेकिन अभी भी कुछ स्थानों पर पहाड़ियां दरकने के चलते खतरा बना हुआ है.

10-सैलरी कटौती और इंसेंटिव न मिलने से परेशान कर्मचारी, शोरूम के बाहर दिया धरना

राजधानी देहरादून में डीपीएम हुंडई कार शोरूम के सामने गुरुवार को कर्मचारियों ने विरोध-प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि कंपनी उनके वेतन भत्तों में कटौती करने के साथ ही इंसेंटिव भी नहीं दे रही है. प्रदर्शनकारियों ने कंपनी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details