उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM - कोरोलिन दवा

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2947 पहुंच गई है. भारत की सीमा पर नेपाल ने एक और चेकपोस्ट बना दी है. हरिद्वार में किसी भी कांवड़िए को एंट्री नहीं मिलेगी. हाईकोर्ट ने कोरोनिल दवा मामले में केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा है. वहीं, 55 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं. पढ़िए रात 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten
top ten

By

Published : Jul 1, 2020, 9:00 PM IST

  1. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2947 पहुंची, आज मिले 66 मरीज
    उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में आज 66 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. वहीं, अबतक उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,947 पहुंच चुका है. जबकि, 2,317 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. हालांकि, इसके अतिरिक्त 27 प्रवासी भी रिकवर हो चुके हैं.
  2. भारत की सीमा पर नेपाल ने बनाई एक और चेकपोस्ट, जवान किए तैनात
    नेपाल ने पिथौरागढ़ और चंपावत जिले की सीमा पर पंचेश्वर के पास एक और बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) बना दी है. सशस्त्र प्रहरी फोर्स के महानिरीक्षक हरिशंकर बुढाथोकी ने बीओपी का उद्घाटन किया. इस बीओपी में एक निरीक्षक समेत 35 जवानों को तैनात किया गया है. बीओपी बनने के बाद सीमा पर नेपाल की ओर से निगरानी तेज हो जाएगी.
  3. कोरोनिल पर घमासानः बीजेपी बोली-रामदेव कर रहे अच्छा काम, कांग्रेस ने कहा- दर्ज हो मुकदमा
    योग गुरु बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी की इम्यूनिटी बूस्टर दवा को केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. जिसके बाद से राज्य में कोरोनिल दवा को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत जहां इस मामले को कोर्ट में होने का हवाला दे रहे हैं और कोर्ट का निर्णय आने के बाद ही कुछ भी कहने की बात कह रहे हैं तो वहीं राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री मथुरा दत्त जोशी ने बाबा पर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है.
  4. कोरोनिल: बाबा रामदेव की बढ़ सकती है मुश्किलें, हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब
    कोरोनिल दवा की लॉन्चिंग के मामले में बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ सकती है. नैनीताल हाईकोर्ट ने इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. कोरोनिल दवा निर्माण के मामले में दिव्य फार्मेसी और निम्स विवि को भी नोटिस जारी किया गया है. हाईकोर्ट के अधिवक्ता मणि कुमार ने जनहित याचिका दाखिल कर कोरोनिल दवा पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. जिस पर बुधवार को सुनवाई हुई थी.
  5. कांवड़ यात्राः कोई भी कांवड़िया धर्मनगरी में नहीं कर सकेगा प्रवेश, जानिए और बड़े फैसले
    धर्मनगरी में इस बार बोल बम के जयकारों के साथ कांवड़ की धूम नहीं दिखाई देगी. उत्तराखंड सरकार ने यूपी और हरियाणा सरकार के साथ बैठक कर इस बार कांवड़ यात्रा को स्थगित करने का फैसला लिया है. सरकार के फैसले का सही से अनुपालन कराने के लिए आज हरिद्वार में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिसमें हरिद्वार जिलाधिकारी सी. रविशंकर, हरिद्वार एसएसपी समेत यूपी और हरियाणा के अधिकारी मौजूद रहे.
  6. बाबा रामदेव बोले- ड्रग माफिया के मंसूबे हुए नाकाम, आयुष मंत्रालय ने लगाई कोरोनिल पर मुहर
    कोरोना वायरस की दवाई बनाने का दावा करने के बाद से पतंजलि योगपीठ की मुश्किलें बढ़ गई थी. आयुष मंत्रालय पतंजलि द्वारा बनाई गई कोरोनिल दवा के प्रचार पर रोक लगा चुकी थी. हालांकि अब ये रोक हट चुकी है. इसे लेकर बाबा रामदेव ने दवा के ऊपर भ्रामक प्रचार करने वालों पर करारा प्रहार किया है. बाबा रामदेव ने कहा कि यह दवा कोरोना के मरीजों के लिए कारगर साबित होगी और इससे कोरोना के मरीजों को काफी राहत मिलेगी. अब यह दवाई पूरे देश में हर पतंजलि स्टोर पर मिलेगी.
  7. प्रदेशवासियों को लिए खोली गई केदारनाथ यात्रा, पहले दिन 55 श्रद्धालुओं ने किये दर्शन
    देवस्थानम बोर्ड की ओर से राज्य के लोगों के लिए चारधाम यात्रा की अनुमति दे दी गई है. जिसके बाद आज 55 से ज्यादा श्रद्धालु केदारधाम पहुंचे. जिसमें 36 श्रद्धालु प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से यहां पहुंचे. केदारधाम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सामाजिक दूरी बनाते हुए दो-दो करके सभामंडप से ही बाबा केदार के दर्शन किये. मंदिर समिति द्वारा यात्रा को लेकर उचित इंतजाम किए गए हैं.
  8. बाबा रामदेव कोरोनिल पैक से कोरोना चित्र हटाने के बाद ही बेच सकेंगे दवाः आयुष विभाग
    केंद्रीय आयुष मंत्रालय के निर्देश पर आयुष विभाग ने कोरोनिल पैक को लेकर पतंजलि की दिव्य फार्मेसी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. जिस पर दिव्य फार्मेसी ने अपना जवाब दे दिया है. जवाब से उत्तराखंड आयुष विभाग संतुष्ट नजर आ रहा है. साथ ही फार्मेसी से कोरोनिल पैक से कोरोना के चित्र हटाने के निर्देश दिए हैं.
  9. अच्छी खबर: NIT उत्तराखंड के लिए बजट स्वीकृत, जल्द शुरू होगा निर्माण
    एनआइटी उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एनआइटी उत्तराखंड के स्थाई भवनों के निर्माण के रास्ते साफ कर दिए हैं. मंत्रालय ने भवनों के निर्माण के लिए 909.85 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दे दी है. इससे अब एनआईटी के भवनों के निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो सकेगा.
  10. फर्जी ट्रांसफर ऑर्डर मामला: परिवहन विभाग का बड़ा अधिकारी भी लपेटे में, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
    आरटीओ देहरादून के फर्जी ट्रांसफर ऑर्डर मामले का बुधवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने कुलदीप नेगी नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो देहरादून के डालनवाला में रहता है. ये पूरा खेल वर्तमान डिप्टी कमिश्नर सुधांशु गर्ग को देहरादून आरटीओ का पद दिलाने व उसके बदलने मोटी रकम वसूलने के लिए किया गया था. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details